Rajasthan Budget 2022 Key Points: राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार ने बजट 2022 (Rajasthan Budget 2022) में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें नए स्कूल खोलने से लेकर नए शिक्षकों की भर्ती तक कई लुभावने वादे किए गए हैं. यही नहीं राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने कहा है कि अगले साल रीट (REET) शिक्षक भर्ती के माध्यम से 62 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. सरकार का कहना है कि वे ग्रामीण और शहरी इलाकों में 1000-1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलेंगे. ये महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल होंगे. इसके साथ ही अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के लिए टीचर्स का अलग से कैडर बनेगा. इन्हीं स्कूलों के लिए दस हजार नए शिक्षकों की भर्ती का एलान भी राजस्थान सरकार द्वारा किया गया. जानते हैं बजट 2022 की खास बातें.
मिलेंगे 200 करोड़ –
राज्य सरकार ने स्कूलों के ढांचागत सुधार पर खास ध्यान दिया है और इस काम के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसके साथ ही पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में महात्मा गांधी स्कूल खोलने की बात भी कही है. यही नहीं जयपुर के खेतान स्कूल में 100 करोड़ की लागत से इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा और 19 जिलों में 36 नए महिला कॉलेज भी खुलेंगे.
जानें बजट की बड़ी बातें –
- सरकार ने घोषणा की है कि स्टेट के सभी सेकेंडरी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बदला जाएगा.
- इंग्लिश टीचर्स का कैडर अलग से बनेगा.
- जिन ग्राम पंचायतों में स्कूल नहीं हैं वहां प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे.
- 19 जिलों में 36 नए महिला कॉलेज खोले जाएंगे.
- दस हजार नए अंग्रेजी मीडियम के शिक्षकों की भर्ती होगी.
- जेएलएन रोड पर बने शिक्षण संस्थानों पर 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
यह भी पढ़ें: