Rajasthan Budget 2023 Announcement: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-2024 का बजट (Rajasthan Budget 2023) पेश किया. यह गहलोत सरकार का अंतिम बजट था. चुनावी साल (Rajasthan Assembly Election 2023) में पेश किए गए इस बजट में कांग्रेस सरकार (Congress Government of Rajasthan) ने हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है. सरकार ने बजट का थीम इस बार बचत, राहत और बढ़त रखा था. सरकार ने चुनावी साल में किसानों और युवाओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की है. 


इस बार के बजट में प्रदेश के हर इलाके के लिए कुछ-न कुछ जरूर प्रवाधान किया गया है. आइए जानते हैं कि इस बार के बजट में अशोक गहलोत की सरकार ने कोटा संभाग के लिए क्या सौगात दी है. 



  • कथोडी एवं सहरिया को 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार.

  • आगामी वर्ष में कोटा में विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा.

  • कोटा में अल्पसंख्यकों के लिए अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय.

  • औद्योगिक ढांचा सुदृढ करने के लिए आगामी वर्षमें विकास कार्य कराए जाएंगे, कोटा में भी प्रस्तावित.

  • उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थनापा (इटावा)

  • बारां जिले में 176 करोड की सड़कों का निर्माण व क्षतिग्रस्त को सही करने का काम.

  • बूंदी में 150 करोड, झालवाड़ में 130 करोड और कोटा दरा कनवास में 130 करोड व 21 लाख से सड़कों का निर्माण.

  • राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट बनाने के साथ नई बसे/मिनी बसे, सर्विस मोडल की घोषणा.

  • कोटा में इलेक्ट्रीक वीकल को बढावा देने के लिए 250 फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की घोषणा.

  • चम्बल रिवर फ्रंट के द्वितीय फेज के लिए 350 करोड़.

  • 3डी सिटी योजना में कोटा में होंगे कार्य.

  • कोटा व बारां को 284 करोड में नवरेना बांध व ईसरदा के कार्यप्रस्तावित हैं.

  • हरित प्रदेश बनाने की दिशा में रामगढ विषधारी बूंदी, मुकुंदरा हिल्स कोटा में बाघों को बेहतर ईको सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए कार्य होंगे.

  • बारां बूंदी में वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना में वृक्षारोपण व वितरण कार्य.

  • ईको टूरिज्म को बढावा देने के लिए छबडा छीपाबढोद व बूंदी के पीपलीखेडा, कोटा के सांगोद में लवकुश वाटिका का निर्माण.

  • पर्यटन विकास की दृष्टि से पेनोरमा निर्माण तथा महत्वपूर्णस्मारकों, मंदिरों का संरक्षण, जीर्णोद्धार के तहत डाढदेवी मंदिर, मांगरोल में बाबाराज, गागरोन किला

  • शाहबाद, नाहरगढ किला बारां व बूंदी में बूंदा जी मीणा शामिल है.

  • बूंदी तालेडा में पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय.

  • कोटा जेल में नवीन बैरक निर्माण, बच्चे की देखभाल के लिए कार्य.

  • बूंदी को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत.

  • सुकेत नगर पालिका बनाई गई.


कृषि बजट कोटा संभाग



  • कोटा-बारां में आगामी 3 वर्षों में भूजल बॉक्स व ड्रिप सिंचाई के तहत शामिल किया.

  • बारां, अटरू शहर को बाढ से बचाने के लिए बुध सागर तालाब डायवर्जन चैनल का कार्य- 30 करोड.

  • बारां, कवाईतालाब सुदृढीकरण, विकास तथा अधिशेष जल के उपयोग के लिए एस्केप चैनल निर्माण - 11 करोड.

  • झालावाड़ राजगढ मध्यम सिंचाईपरियोजना में फव्वारा पद्धति के विकास कार्य - 38 करोड

  • कोटा अलनिया मध्यम सिंचाई परियोजना की शेष रही कच्ची नहर की लाईनिंग एवं जीर्णोद्धार कार्य - 30 करोड.

  • झालावाड़ राजगढपुरा गांव एनिकट एवं कॉवेज का निर्माण- 19 करोड.

  • झालावाड राजगढ गांव कन्ठाली नदी से होने वाले कराव को रोकने के लिए कार्य-16 करोड.

  • बारां परवन लिफ्ट (लिफ्ट) परियोजन के माईनर का जीर्णोद्धार - 30 करोड.

  • बारां माण्डपुरा लिफ्ट परियोजना के एनिकट से सोलर आधारित फव्वारा पद्धति से सिंचाई सुविधा- 9 करोड.

  • बारां जिले के पार्वती मुख्य नगर के लिए सुदृढीकरण के लिए- 250 करोड.

  • कोटा-बूंदी एवं बारां की विभिन्न नहरों, वितरिकाओं एवं माइनरों में शेष रही लगभग 485 किलोमीटर लम्बाईमें पक्की लाईनिंग एवं खेत सुधार के लिए 435 करोड.

  • बूंदी जिले में मेज नदी पर लाखेरी के पास गांव उतराना माल की छोपडिया, चुमावली, बुढेल एवं अन्य गांवों, कोटा जिले में ब्रिजलिया, बारां जिले में ग्राम कैथूडी, मोहमदपुरा तथा झालावाड जिले में धूधवा में

  • करोड की लागत से माइक्रोलिफ्ट सिंचाई परियोजना के कार्यकरवाएं जाएंगे.

  • रायथल बूंदी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की घोषणा. 


ये भी पढ़ें


Beawar News: 'भारत में हो रहा लोकशाही का दुरुपयोग...', कथावाचक गिरी बापू ने देश के हालातों पर जताई चिंता