Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने कहा, 'BJP मतलब महंगाई, कांग्रेस मतलब बचत', मंत्री शेखावत बोले- 'देख रहा है न बिनोद...'
Rajasthan Budget 2023 Live: सीएम ने कहा- बीजेपी निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश की तरक्की में बाधा है.
![Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने कहा, 'BJP मतलब महंगाई, कांग्रेस मतलब बचत', मंत्री शेखावत बोले- 'देख रहा है न बिनोद...' Rajasthan Budget 2023 CM Ashok Gehlot said BJP is the only obstacle in the progress of Rajasthan Gajendra Singh Shekhawat Reacts ANN Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने कहा, 'BJP मतलब महंगाई, कांग्रेस मतलब बचत', मंत्री शेखावत बोले- 'देख रहा है न बिनोद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/ae60d4638d060b24d148d7ec3872192c1676030225340651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज अपने तीसरे कार्यकाल का पांचवां व अंतिम बजट (Budget) पेश किया. इस बजट को राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है. वहीं गहलोत सरकार का कहना है कि उन्होंंने इस बजट में समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है. हालांकि विधानसभा में सीएम गहलोत के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और बजट लीक होने के आरोप लगाए. वहीं सीएम गहलोत ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में तरक्की और विकास. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम किए हैं. गैस सिलेंडर की कीमत भी 500 रुपये कर दी है.
'प्रदेश के विकास में एकमात्र बाधा है बीजेपी'
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- भाजपा सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। 'बचत, राहत, बढ़त' में एक ही बाधा है - भाजपा।
भाजपा सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। 'बचत, राहत, बढ़त' में एक ही बाधा है - भाजपा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 10, 2023
वहीं उनके ट्वीट को रिट्वीट कर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'देख रहा है बिनोद! ये अपनी गलती कभी नहीं मानेंगे.'
देख रहा है ना बिनोद!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 10, 2023
ये अपनी गलती कभी नहीं मानेंगे...#RajasthanBudget https://t.co/eWCCqkT2Pg
वहीं सीएम अशोक गहलोत बीजेपी पर पलटवार करते हुए लिखा कि BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रु से बढ़कर 2000 रु का हो जाए। मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है। भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो. उन्होंने ट्वीट में लिखा बीजेपी मतलब महंगाई, और कांग्रेस मतलब बचत
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)