Rajasthan Budget: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज अपने तीसरे कार्यकाल का पांचवां व अंतिम बजट (Budget) पेश किया. इस बजट को राजस्थान के इतिहास का सबसे बड़ा बजट कहा जा रहा है. वहीं गहलोत सरकार का कहना है कि उन्होंंने इस बजट में समाज के हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है. हालांकि विधानसभा में सीएम गहलोत के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और बजट लीक होने के आरोप लगाए. वहीं सीएम गहलोत ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में तरक्की और विकास. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम किए हैं. गैस सिलेंडर की कीमत भी 500 रुपये कर दी है.


'प्रदेश के विकास में एकमात्र बाधा है बीजेपी'
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- भाजपा सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। 'बचत, राहत, बढ़त' में एक ही बाधा है - भाजपा।






वहीं उनके ट्वीट को रिट्वीट कर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'देख रहा है बिनोद! ये अपनी गलती कभी नहीं मानेंगे.'







वहीं सीएम अशोक गहलोत बीजेपी पर पलटवार करते हुए लिखा कि BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रु से बढ़कर 2000 रु का हो जाए। मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है। भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो. उन्होंने ट्वीट में लिखा बीजेपी मतलब  महंगाई, और कांग्रेस मतलब बचत


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Budget 2023: बजट के दौरान जब वसुंधरा हुईं नाराज, स्पीकर ने भी साधी चुप्पी, सियासी गलियारे में चर्चा