Rajasthan Budget Announcement: शुक्रवार, 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य का बजट पेश किया. सीएम गहलोत ने जनता से पहले ही वादा किया था कि इस बार का बजट 2023-24 महिलाओं-युवाओं पर केंद्रित होगा और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. बजट सामने आने के बाद सीएम गहलोत अपना वादा पूरा करते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं राजस्थान बजट 2023-24 की 10 बड़ी बातें-
1. सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए राजस्थान में सभी भर्ती परीक्षाओं में फ्री अप्लाई करने की सुविधा दी है. अब सभी भर्ती परीक्षाएं निशुल्क होंगी. सभी एंट्रेंस एग्जाम में 'वन टाइम चार्ज' लगेगा. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान. इतना ही नहीं, युवाओं के लिए सरकारी कॉलेज कैंपस में करीब 100 जॉब फेयर लगाए जाएंगे. वहीं, पेपर लीक जैसी वारदातों के लिए भी स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी.
2. 1 से 12वीं तक फ्री एजुकेशन
राजस्थान में अब छात्राओं के साथ-साथ छात्रों को भी 12वीं क्लास तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. RTE के तहत 12वीं तक के बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
3. रोजगार को लेकर एलान
अब ग्रामीण इलाकों के साथ-सात शहरों में भी रोजगार सुनिश्चित करने के लिए 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' लागू की जा रही है. आने वाले साल में शहरी लोगों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इस पर करीब 800 करोड़ खर्च आने वाला है.
4. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी
कोरोना काल के दौरान हजारों बच्चे ऐसे थे, जिन्होंने अपने दोनों मां-बाप को खो दिया और अब अनाथाश्रम में या रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं. इन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गहलोत सरकार ने सभी को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है. बजट में इसकी घोषणा की गई है.
5. छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
राजस्थान सरकार ने इस बजट में एलान किया है कि छात्राओं को दो-पहिया वाहन दिया जाएगा. यानी राजस्थान की सभी छात्राओं के पास अब स्कूटी होगी.
6. सभी जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान के सभी 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे. यानी शेष सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की गई है.
7. रिसर्च के छात्रों को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद
बजट में युवाओं और छात्रों के लिए कई लाभदायक घोषणाएं की गई हैं. इनमें से एक है सरकार द्वारा रिसर्च के छात्रों को 30 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद देना.
8. छात्र-छात्राओं को निशुल्क बस सेवा
बजट में एलान किया गया है कि अब राजस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 75 किलोमीटर तक का बस सफर निशुल्क होगा. उन्हें इसके लिए टिकट नहीं लेना पड़ेगा.
9. इन परिवारों को मिलेंगे अन्नपूर्णा फूड पैकेट
खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट मिलेंगे. इस पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन का काफी सामान होगा.
10. प्रति परिवार बीमा राशि में इजाफा
इसके अलावा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा राशि प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये तक करने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: Udaipur: बैंक में अगर आप भी रखते हैं कैश तो हो जाइए सावधान! लॉकर में रखे लाखों रुपये खा गए दीमक