Rajasthan Budget 2023 Announcement: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार 10 फरवरी को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. कांग्रेस सरकार के इस बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं, जिन्हें जनता पसंद कर रही है. ऐसे में जानते हैं बजट के वह पांच सबसे बड़े फैसले जो आगामी विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत के पक्ष में जा सकते हैं और इलेक्शन 2023 में उनकी नैया पार लगा सकते हैं.


1. युवाओं के लिए बजट के बड़े एलान
सरकार ने इस बजट में एलान किया है कि छात्राओं को दो-पहिया वाहन दिया जाएगा. यानी राजस्थान की सभी बेटियों के पास अब स्कूटी होगी. इतना ही नहीं, बजट में एलान किया गया है कि अब राजस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के लिए 75 किलोमीटर तक का बस सफर निशुल्क होगा. उन्हें इसके लिए टिकट नहीं लेना पड़ेगा. 


2. बेरोजगारों के लिए बजट के बड़े एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं. सबसे बड़ी खबर तो यह है कि राजस्थान में सभी भर्ती परीक्षाएं अब निशुल्क हुआ करेंगी. सभी एंट्रेंस एग्जाम में 'वन टाइम चार्ज' लगेगा, जिसके लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, युवाओं के लिए सरकारी कॉलेज कैंपस में करीब 100 जॉब फेयर लगाए जाएंगे जहां योग्य छात्र-छात्राओं को उनके कौशल के हिसाब से नौकरी मिलेगी. तीसरी बात यह कि पेपर लीक केस जैसी वारदातों के लिए अब गहलोत सरकार स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी.


3. महिलाओं के लिए बजट में बड़े एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए रोडवेज बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का एलान किया है. इसके अलावा, महिलाओं को 5 हजार सिलाई मशीन देने की भी घोषणा की गई है. वहीं, खाद्य सुरक्षा परिवारों को फ्री में अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट दिए जाएंगे, जिसमें दाल, चीनी सहित राशन के कई सामान शामिल होंगे. 


4. बच्चों के लिए बजट में बड़े एलान
सीएम अशोक गहलोत ने बजट 2023 में युवाओं के लिए कई बड़ी सौगातें पेश की हैं. राजस्थान में छात्राओं के साथ-साथ छात्रों को भी 12वीं तक की फ्री एजुकेशन दी जाएगी. RTE के तहत 12वीं तक सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी. वहीं, कोरोना काल में अपने मां-बाप को खोने वाले अनाथ बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है. 


5. स्वास्थ्य के लिए बजट में बड़े एलान
स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए इस साल के बजट में राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का एलान किया गया है. यानी राज्य के सभी 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: कोरोना में अनाथ बच्चों को सरकारी नौकरी, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, फ्री बस यात्रा, पढ़ें बजट के 10 बड़े एलान