Rajasthan Budget 2023 Highlights: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है. वादे के मुताबिक, बजट में सौगातों का अंबार है. सीएम गहलोत के एलान की झलक बजट में दिखी. चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत के बजट की घोषणाओं को विपक्ष पर ब्रह्मास्त्र माना जा रहा है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत 25 लाख का बीमा, एलपीजी गैस सिलेंडर बीपीएल परिवार को 500 रुपये में देने का एलान किया गया है. आईए जानते सीएम गहलोत के पिटारे से क्या निकला?
सीएम गहलोत के पिटारे से क्या निकला?
- जोधपुर, माउंट आबू, सिरोही सहित पांच शहरों में गोल्फ कोर्स बनाए जाएंगे
- 75 करोड़ की लागत से मेजर शैतान सिंह मेमोरियल म्यूजिक खोलने का एलान
- जोधपुर की फिनटेक यूनिवर्सिटी के अस्थाई कैंपस में आठ प्रकार के कोर्स एडवांस स्टडीज के लिए
- जोधपुर में प्रवासी पक्षी कुरजा संरक्षण के लिए काम किये जायेंगे
- जोधपुर सहित पांच शहरों में इंटरनेशनल कन्वेंशन के लिए 100 करोड की लागत से ऑडिटोरियम बनेंगे
- ऑनलाइन कंपनियों में असंगठित तौर पर काम करनेवालों के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाया जाएगा
- जोधपुर महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय 25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा
- जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी
- जोधपुर के साइंस पार्क में आईटी और अन्य उत्पादों की लाइब्रेरी खोली जाएगी
- स्ट्रेस से बचाने के लिए जयपुर जोधपुर और कोटा में साइकाइट्रिक काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे
- जोधपुर, कोटा, उदयपुर में 10-10 करोड़ की लागत से प्लेनेटोरियम तारामंडल
- भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम परीक्षा शुल्क देने के बाद बाकी सभी परीक्षाएं निशुल्क होंगी
- प्रदेश में 1000 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोले जाने का एलान
कृषि बजट में जोधपुर को क्या मिला?
- जोधपुर और जयपुर में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट माटी स्थापित किया जाएगा.
- जोधपुर सहित अन्य शहरों में मिनी फूड बार बनाए जाएंगे.