Rajasthan Budget 2023: बजट दिखाने के लिए पूरा सरकारी तंत्र ही हुआ लाइव, जानिए किस-किस विभाग को मिली जिम्मेदारी
Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के बजट का ग्राम पंचायत से लेकर राजधानी तक में लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश में करीब 14,400 स्थानों पर बजट का सजीव प्रसारण करीब 40 लाख लोग देखेंगे.
![Rajasthan Budget 2023: बजट दिखाने के लिए पूरा सरकारी तंत्र ही हुआ लाइव, जानिए किस-किस विभाग को मिली जिम्मेदारी Rajasthan Budget 2023 FM Ashok Gehlot budget speech will be available live from village to capital ANN Rajasthan Budget 2023: बजट दिखाने के लिए पूरा सरकारी तंत्र ही हुआ लाइव, जानिए किस-किस विभाग को मिली जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/f24a02dfe895b689313ed921d28658ba1675360037220129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) शुक्रवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट (Rajasthan Budget 2023) पेश करेंगे. इस बार बजट का थीम ‘बचत, राहत एवं बढ़त’ रखा गया है. सुबह 11 बजे पेश होने वाले बजट के लाइव प्रसारण की तैयारी की गई है.सरकार इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.चुनावी बजट पेश होने के साथ सरकार पूरी तरह से चुनाव में उतर जाएगी. सरकार ने बजट के लिए सरकारी तंत्र 'लाइव' कर दिया है.गहलोत सरकार ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि किस-किस विभाग को क्या जिम्मेदारी दी गई है और बजट के लाइव प्रसारण के लिए क्या काम करना है.
बताया जा रहा है कि सभी वर्गों के साथ ही युवाओं को समर्पित इस बजट का ग्राम पंचायत से लेकर राजधानी तक में सजीव प्रसारण किया जाएगा. प्रदेश में करीब 14,400 स्थानों पर बजट का सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस दौरान करीब 40 लाख लोग बजट का लाइव प्रसारण देखेंगे. प्रदेशभर के राजकीय और निजी कॉलेजों, जिला मुख्यालय,ब्लॉक मुख्यालय, नगर पालिका क्षेत्रों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा. पंचायती राज विभाग के माध्यम से सभी जिला परिषदों,ब्लॉक मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर पर 11,500 स्थानों पर बजट का सीधा प्रसारण होगा.
यहां भी है लाइव बजट की व्यवस्था
राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार कृषि विभाग के माध्यम से 200 कृषि विज्ञान केंद्रों,उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 2350 राजकीय और निजी कॉलेजों और स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सभी नगर निगम,नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में 350 स्थानों पर राज्य बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.ई-मित्र प्लस केंद्रों पर भी बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.इसके साथ ही विभिन्न टीवी चैनल्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट पर भी राज्य बजट का लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध होगा.
इन अधिकारियों की थी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया.इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णकांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा मौजूद थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)