Rajasthan Budget 2023 Highlights: राजस्थान का बजट शुक्रवार 10 फरवरी को सदन के पटल पर रखा गया, जिसे राज्य की जनता काफी पसंद कर रही है. बजट पेश करने के बाद सीएम अशोक गहलोत की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि बजट की तैयारी कैसे की जाती है. वहीं, विपक्ष द्वारा सदन में हंगामा किए जाने पर भी सीएम ने सवाल खड़े किए.


सीएम ने कहा कि बजट से पहले लोग 7-8 दिन लगातार बंद होकर काम करते हैं. इसके लिए बहुत ध्यान से काम करना पड़ता है. अशोक गहलोत ने सवाल किया कि अगर इतनी मेहनत के बाद छोटी चूक की वजह से एक पेज गलत लग गया, तो इसके लिए उन्होंने तुरंत माफी भी मांग ली. इसमे हंगामा करने की क्या बात थी?


कांग्रेस सरकार रिपीट होने का दावा
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि कोरोना काल में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने शानदार मैनेजमेंट किया और सभी जिलों की स्थिति में सुधार लाया जा सका. क्योंकि सेवा ही हमारा धर्म है. इसके अलावा, सीएम ने विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को राजस्थान का विकास सहन नहीं हो रहा है. राज्य में जनता ही माई-बाप है, जनता ही तय करेगी कि हमें आगे क्या करना है. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल के अंतिम बजट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सरकार के पास राजस्थान सरकार जैसी योजनाएं नहीं होंगी. जनता भी इसे पसंद कर रही है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान की सरकार रिपीट होगी.


बजट लीक पर बोले सीएम अशोक गहलोत
वहीं, बजट लीक होने के मुद्दे पर भी सीएम गहलोत ने अपनी बात रखी और कहा कि अगर बजट 0.1% भी लीक हुआ होता तो बड़ा मुद्दा बनता. जो लोग ये बोल रहे हैं कि बजट लीक हो गया, क्या लीक हो गया? मैं पढ़ रहा था और एक पेज दूसरा लगा था. उसे सही करा दिया गया. कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी, लेकिन राई का पहाड़ बना दिया गया.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: बजट के दौरान जब वसुंधरा हुईं नाराज, स्पीकर ने भी साधी चुप्पी, सियासी गलियारे में चर्चा