Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट में CM गहलोत ने क्या-क्या मुफ्त कर दिया, एक क्लिक में जानें
Rajasthan Budget: इस साल के बजट में एलान किया गया है कि हायर एजुकेशन के छात्रों के लिए घर से कॉलेज तक का सफर मुफ्त होगा. 75 किलोमीटर तक रोडवेज बस के सफर के लिए टिकट नहीं लेना होगा.
![Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट में CM गहलोत ने क्या-क्या मुफ्त कर दिया, एक क्लिक में जानें Rajasthan Budget 2023 FM Ashok Gehlot Gives Free Bus Rides Free Entrance Exams Free Electricity Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के बजट में CM गहलोत ने क्या-क्या मुफ्त कर दिया, एक क्लिक में जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/9184e5b862b648808cdf0ce072a276391676033702214584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget 2023 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार 10 फरवरी को अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. इस चुनावी बजट के पिटारे में जनता के लिए भरपूर तोहफे छुपे थे, जो अब सामने आ गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने वादा किया था कि राजस्थान के युवाओं, महिलाओं और छात्रों पर ही ये बजट केंद्रित होगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. अब बड़ी बात है कि प्रदेश की जनता को क्या-क्या फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं गहलोत सरकार ने राजस्थना वासियों को लिए क्या-क्या मुफ्त कर दिया है.
1. 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में जनता के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है. फ्री बिजली का दायरा अब 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है. यानी 100 यूनिट तक मीटिर रीडिंग आने पर आपको बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा.
2. भर्ती परीक्षाएं भी निशुल्क
राजस्थान में सभी प्रवेश परीक्षाएं फ्री कर दी गई हैं. अब नौकरी के लिए सभी एंट्रेंस एग्जाम का रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर दिया गया है. बेरोजगार युवाओं के लिए ये सरकार की तरफ से बड़ी सौगात है.
3. छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस
कांग्रेस सरकार के इस बजट में एलान किया गया है कि हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स के लिए घर से कॉलेज तक का सफर मुफ्त होगा. 75 किलोमीटर तक रोडवेज बस के सफर के लिए छात्रों को टिकट नहीं लेना होगा.
4. छात्राओं को फ्री स्कूटी
राजस्थान सरकार अभी तक कालीबाई भील और देवनारायण योजना के तहत में छात्राओं को 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जा रही हैं. अब नए बजट में ये संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है.
5. एक करोड़ परिवार को मुफ्त राशन
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 'नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट' के तहत एक करोड़ परिवार को फ्री राशन देने का एलान किया है. इसमें नमक, चीनी, दाल, चावल और राशन का और सामान भी शामिल होगा. वहीं, अन्नपूर्णा फूड राशन किट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल और गर्म मसाले भी मिलेंगे.
ये चीजें होंगी सस्ती
इसके अलावा, कुछ योजनाओं के तहत राजस्थान सरकार ने कई चीजों के दाम भी कम कर दिए हैं. जैसे 76 लाख परिवारों को अब केवल 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं, महिलाओं के लिए बस में सफर करना अब सस्ता होने वाला है क्योंकि रोडवेज बस के टिकट में उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा, सीएम गहलोत का बड़ा एलान यह भी है कि कैलादेवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटू श्याम, बेणेश्वर धाम,बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में रोडवेज बसों से जाने पर श्रद्वालुओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: बजट के वो 5 बड़े एलान, जो अशोक गहलोत सरकार की नैया लगा सकते हैं पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)