Rajasthan Budget 2023 Announcement: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग को खुलकर तोहफे दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट को लोकलुभावन बताया जा रहा है. बजट में कोटा को भी सौगात मिली है. कोटा में विशेष योग्यजन महाविद्यालय और माइनिंग यूनिवर्सिटी खोलने का एलान किया गया है. 10 करोड़ की लागत से प्लेनेटोरियम की सौगात मिली है.


कोटा के लिए बजट में घोषणाओं की झड़ी 


परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाया जाएगा. कोटा शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट कॉपोर्रेशन, नशामुक्ति केन्द्र, ट्रॉमा सेंटर की भी सुविधा मिलेगी और सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा. कोटा के लिए बजट में घोषणाओं की लंबी फेहरिस्त है. एक्सपर्ट को शक है कि घोषणाएं धरातल पर भी उतरेंगी. गहलोत सरकार ने पिछले बजट में भी कोटा विकास प्राधिकरण बनाए जाने का एलान किया था. प्राधिकरण बनाए जाने की दिशा में काम एक इंच भी नहीं हुआ है.


क्या इस बार भी साबित होंगी हवा हवाई?


सरकार की घोषणा कागजों पर सिमट कर रह गई है. जेके लोन अस्पताल में मेडिकल इंस्टीट्यूट खोलने की घोषणा को भी अमलीजामान नहीं पहनाया गया है. मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रावास नहीं बना है. सुपर स्पेशियलिटी में परम विशेषज्ञ सुविधाएं लटक गई हैं. उम्मेदगंज पक्षी विहार सहित ग्रामीण क्षेत्र की भी आधा दर्जन से अधिक बजट घोषणाएं सिर्फ खानापूर्ति साबित हुई हैं.


जानकारों का कहना है कि नवंबर तक नई घोषणाओं को धरातल पर उतारना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने पर बजट प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा. जानकारों को शक है कि बजट की घोषणाएं हवा हवाई नहीं साबित हो जाएं.  


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Budget 2023: CM गहलोत ने कहा, 'BJP मतलब महंगाई, कांग्रेस मतलब बचत', मंत्री शेखावत बोले- 'देख रहा है न बिनोद...'