Rajasthan Budget 2023: 3 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे सीएम अशोक गहलोत, भरे सदन में बोले- 'सॉरी'
Rajasthan Budget 2023: उधर, मुख्यमंत्री की इस भूल को विपक्ष ने लापरवाही का मुद्दा बनाते हुए सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया. जब मुख्यमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरे सदन में अपनी गलती के लिए मांफी मांगी.
Rajasthan Budget 2023 Highlight: राजस्थान का बजट पेश कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शुक्रवार को बहुत ही असहज स्थित का सामना करना पड़ा. दरअसल, उन्होंने बजट भाषण के दौरान पिछले वर्ष का बजट पढ़ दिया. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को पिछले बजट में लागू करने के बावजूद इस बजट भाषण में फिर से पढ़ गए. इसका एहसास जब सदस्यों को हुआ तो मुख्यमंत्री को इससे अगत कराया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण रोक दिया.
उधर, मुख्यमंत्री की इस भूल को विपक्ष ने लापरवाही का मुद्दा बनाते हुए सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया. जब मुख्यमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरे सदन में अपनी गलती के लिए मांफी मांगी. हालांकि, विपक्ष इसके बाद भी शांत नहीं हुआ. विपक्ष का हंगामा देख स्पीकर ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आसन पैरों पर होने का हवाला भी दिया. इसके बाद भी विपक्ष के नहीं सुनने पर अध्यक्ष गुस्से में सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर बाहर चले गए.
पहली बार बजट के दौरान सदन हुआ स्थगित
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब बजट के दौरान राजस्थान में सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है. दरअसल, अशोक गहलोत की गलती के बाद विपक्ष ने सदन में भारी शोर-शराबा शुरू कर दिया था. अध्यक्ष के बार-बार निवेदन के बाद भी जब विपक्षी नेता नहीं माने तो सभापति ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने बजट लीक होने का लगाया आरोप
इस पूरे घटनाक्रम पर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि यह बजट पेश नहीं हो सकता है, क्योंकि यह बजट पेश होने से पहले ही लीक हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2023: बजट पेश करते वक्त पहली बार हुआ विपक्ष का जोरदार हंगामा, नाराज होकर स्पीकर ने छोड़ा सदन