Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत बोले- बजट में विकास का नया GPS, राजस्थान में नई सुबह का एलान
Rajasthan Budget: बजट के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि आम लोगों का जो मूड है उससे मुझे लगता है कि सरकार इस बार रिपीट होगी. जनता ने उनकी सरकार के 'गुड गवर्नेंस' को परखा है.
![Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत बोले- बजट में विकास का नया GPS, राजस्थान में नई सुबह का एलान Rajasthan Budget 2023 FM Ashok Gehlot said this is GPS of development Rajasthan Budget 2023: सीएम गहलोत बोले- बजट में विकास का नया GPS, राजस्थान में नई सुबह का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/53b7043fbac3e109266e95adb97f31341676089998207210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget 2023 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी वित्त वर्ष के बजट को राज्य के लिए नई सुबह का ऐलान बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसमें विकास का नया ‘जीपीएस’ है. गहलोत ने भरोसा जताया कि राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी.
गहलोत ने अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां व अंतिम बजट शुक्रवार को पेश किया. इसमें गहलोत ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुल मिलाकर 19,000 करोड़ रुपये के 'महंगाई राहत पैकेज' की घोषणा की. इसमें गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर व हर महीने फूड किट देना, 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त व 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देना शामिल है.
'ये बजट नई सुबह का एलान'
बजट पेश करने के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, 'ये बजट राजस्थान में एक नई सुबह का एलान है. इसमें विकास का नया जीपीएस है जो हमारी राजस्थान की प्रगति की गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुंचाएगा.' वहीं बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने कहा,' आम लोगों का जो मूड है उससे मुझे लगता है कि सरकार इस बार रिपीट होगी.' राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. गहलोत ने कहा कि जनता ने उनकी सरकार के 'गुड गवर्नेंस' को परखा है और अभी तक भी राज्य में 'सरकार विरोध में कोई लहर नहीं है कोई बातचीत नहीं हो रही है.'
'राज्य ही नहीं देश में हो रही बजट की चर्चा'
एक दूसरे ट्वीट में सीएम ने कहा, "2028 के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लाए गए 'बचत राहत बढ़त' वाले बजट से समाज का हर वर्ग खुश है लेकिन बीजेपी जनता के बजट से दुखी है. इनका दर्द मैं समझता हूं क्योंकि जनता अब इन्हें 2028 तक विपक्ष में बिठाने वाली है." बजट भाषण के दौरान भी गहलोत ने इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि आप लोगों को लगता होगा कि अगला चुनाव आ रहा है इसलिए ऐसा बजट पेश हो रहा है. गलत है ये चार साल में हमने जो बजट पेश किए, एक के बाद एक वे राज्य में ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)