Rajasthan Budget 2023: विपक्ष का हंगामा, CM गहलोत का 'सॉरी', बजट के दौरान सदन का ऐसा माहौल, जानें 10 बड़ी बातें
Rajasthan Budget: राजस्थान का बजट सदन में पेश होने के दौरान हंगामा चरम पर रहा. विधानसभा स्पीकर भी नाराज हो गए और बोले, 'इतनी बेइज्जती किसी स्पीकर की कभी नहीं की गई.'
![Rajasthan Budget 2023: विपक्ष का हंगामा, CM गहलोत का 'सॉरी', बजट के दौरान सदन का ऐसा माहौल, जानें 10 बड़ी बातें Rajasthan Budget 2023 FM Ashok Gehlot Says Sorry for reading old Budget Opposition Hungama 10 big things ANN Rajasthan Budget 2023: विपक्ष का हंगामा, CM गहलोत का 'सॉरी', बजट के दौरान सदन का ऐसा माहौल, जानें 10 बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/4679621069bc6f5b62b6b098571880311676019415992584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget Announcement: शुक्रवार सुबह 11.00 बजे जैसे ही सदन शुरू हुआ, लगभग 8 मिनट तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुराना बजट पढ़ते रहे. जैसे ही उन्हें मंत्री महेश जोशी ने टोका, उसके बाद अशोक गहलोत ने सॉरी बोल दिया. फिर स्पीकर और विपक्ष में जमकर बहस चली. इसके आधे घंटे बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई और फिर हंगामे के बाद 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कहा कि अगर बिना देखे बजट पढ़ा जा रहा है तो प्रदेश की जनता का क्या होगा? वहीं, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री गहलोत में सवाल-जवाब भी हुआ. इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि किसी स्पीकर की इतनी बेइज्जती कभी नहीं की गई है. आइये जानते हैं सदन में हुईं वो 10 बड़ी बातें-
1. आठ मिनट और पुराना पन्ना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सदन में 11.00 बजे सुबह बजट पढ़ते समय लगभग 8 मिनट तक करीब दो से तीन पैरा पुराना बजट पढ़ दिया. टोके जाने के बाद अशोक गहलोत ने सॉरी बोला और फिर कई बार सफाई भी दी. लेकिन सदन में एक बार हंगामा शुरू हुआ, तो वो बंद कैसे हो सकता है? सीएम गहलोत ने इसे मानवीय भूल बताया, जिसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ.
2. पेपर लीक की तरह बजट लीक
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ये बजट लीक हो गया है, जैसे पेपर लीक होता रहा है. इसके लिए बजट को फिर से दूसरे दिन पेश करने का समय दिया जाए और इसे पेश न किया जाए. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने इस दौरान नियम पढ़े और पूरी बात समझाई. स्पीकर ने इस पर खुद उसी नियम की पूरी व्याख्या की है.
3. आधे घंटे के लिए सदन स्थगित
बजट पेश करने के दौरान हंगामा हुआ. इसपर स्पीकर ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. लेकिन जब कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से हंगामा होना शुरू हो गया. बात नहीं बनी तो फिर से 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इस दौरान स्पीकर ने खूब शांत कराने का प्रयास किया लेकिन ऐसा हो न सका.
4. वसुंधरा बोलीं, 'जनता का क्या होगा'
बजट पेश करने के दौरान जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वसुंधरा सरकार के बजट पेश करने के दौरान भी आंकड़े करेक्ट कराये गए हैं. इसपर वसुंधरा ने जवाब देते हुए कहा- 'जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री बिना चेक किए 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहें. आप समझ सकते हैं कि उनके हाथ में प्रदेश कितना सुरक्षित है. ये इतिहास में पहली बार हुआ है, उन्होंने कहा कि जनता का क्या होगा?'
5. स्पीकर हुए नाराज
सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करने पर स्पीकर सीपी जोशी बेहद नाराज हुए. उन्होंने यहां तक कह दिया की किसी स्पीकर की इतनी बेइज्जती कभी किसी ने नहीं की, जितनी यहां हो रही है. इसके बाद स्पीकर फिर नाराज होकर सदन से चले गए. हंगामा होता रहा. काफी देर के बाद माहौल में शांति आई. बजट की घोषणाएं होने लगीं.
6. 'आप तो पहली बार बने हैं विधायक'
बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा…राजस्थान में अब बजट भी लीक…' ये बात विपक्ष सहन नहीं करेगा. विपक्ष नारेबाजी करने लगा. ये पेपरलीक की तरह बजट लीक होना दुखद है. स्पीकर ने कई बार मनाया फिर भी विपक्ष ने एक न सुनी. नाराज होकर स्पीकर ने कहा कि पूनियां जी आप तो पहली बार विधायक बने हैं.
7. यह भी बना दिया इतिहास
पुराना बजट पढ़ने को लेकर विपक्ष कहने लगा कि पुराना बजट पढ़ना भी एक इतिहास है. ऐसे में यह पहली बार हुआ है. हालांकि, इस पर स्पीकर ने कहा कि इसके पहले भी एक बार हुआ है. यह पहली बार नहीं है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने कुछ कहना चाहा उन्हें स्पीकर ने रोक दिया.
8. उज्जवला योजना पर मास्टर स्ट्रोक
मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये का हो जाए. मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रुपये का कर दिया है. बीजेपी निराधार और व्यर्थ की बातें कर रही है, क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो.
9. स्पीकर ने कहा एक पैर पर खड़ा हूं
सीपी जोशी ने कहा मैं एक पैर पर खड़ा हूं. अब बैठ जाइये. इसके बाद भी विपक्ष के लोग हंगामा करते रहे, फिर भी बात नहीं बनी.
10. युवाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपये के विकास कोष की स्थापना की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें से 200 करोड़ रुपये कौशल विकास,100 करोड़ रुपये सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपये स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे. इसे बड़ी घोषणा के रूप में देखा जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)