Rajasthan Budget 2023: राजस्थान में चुनावी साल के बजट (Budget 2023) पर बवाल हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की गलती सामने आने के बाद विपक्ष उन पर हमलावर हो गया है. सदन से लेकर सोशल मीडिया पर सीएम गहलोत को टारगेट किया जा रहा है. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा है.


राजे बोलीं- इतिहास में पहली बार हुआ


वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. मैं भी मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. मैं जब मुख्यमंत्री थी तो बजट को दो-दो, तीन-तीन बार पढ़कर, उसे चैक करके अपने हाथ में लेती थी. जो मुख्यमंत्री अपने इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए हाउस में आकर पुराने बजट को पढ़ सकता है, आप समझ सकते हैं कि उसके हाथ में राज्य कितना सुरक्षित है.



सदन में सीएम बोले- 'सॉरी'


आज राजस्थान का बजट पेश कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा (Rajasthan Assembly) में बहुत ही असहज स्थित का सामना किया. दरअसल, उन्होंने बजट भाषण के दौरान पिछले वर्ष का बजट पढ़ दिया. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को पिछले बजट में लागू करने के बावजूद इस बजट भाषण में फिर से पढ़ गए. इसका एहसास होने पर जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने उन्हें रोका और बताया कि यह बजट पुराना है. इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण रोक दिया और सदन में सॉरी बोला.


गलती पर विपक्ष ने किया हंगामा


मुख्यमंत्री की इस भूल को विपक्ष ने लापरवाही का मुद्दा बनाते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया. जब मुख्यमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने सदन में अपनी गलती के लिए माफी मांगी. इसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ. विपक्ष का हंगामा देख स्पीकर सी.पी. जोशी (C P Joshi) ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद भी विपक्ष के नहीं सुनने पर अध्यक्ष ने गुस्से में सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया और बाहर चले गए.


ये भी पढ़ें:- अगर ब्यावर जिला बनाया तो सीएम गहलोत को खून से तौलेंगे मगरे के युवा, राष्ट्रीय रावत सेना ने किया बड़ा एलान