Rajasthan Budget 2023 Announcement: देश में बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बजट 2023-2024 (Rajasthan Budget 2023) में गरीबों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए गरीबों को मिलने वाले उज्जवला गैस सिलेंडर (Ujjwala Gas Cylinder) 500 रुपए में देने का एलान किया है. 


बीजेपी को बताया महंगाई


सीएम अशोक गहलोत ने अपने इस ऐलान के बाद बीजेपी जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपनी एक घोषणा को ट्वीट करते हुए लिखा कि BJP चाहती है कि गरीबों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 1000 रुपये से बढ़कर 2000 रुपए का हो जाए. उन्होंने आगे लिखा कि मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रुपये का कर दिया है. इसके साथ ही लिखा कि भाजपा निराधार और व्यर्थ की बातें कर रही है, क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो. इसके आगे उन्होंने लिखा बीजेपी मतलब महंगाई और कांग्रेस मतलब बचत.



अभी से शुरू किया प्रचार-प्रसार


चुनावी साल में अशोक गहलोत ने अपने इस ऐलान को अभी से भुनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने अभी से अपनी इस योजना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बैनर शेयर किया है. इस पर लिखा है, बचत, राहत, बढ़त. इसके आगे लिखा है कि 56 लाख परिवारों को 500 रुपये में उज्जवला गैस सिलेंडर. इससे साफ है कि राजस्थान कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में इसे मुख्य मुद्दे के रूप में भुनाएगी और महंगाई को मुद्दा बनाकर बीजेपी को बैकफुट पर लाने की कोशिश करेगी. 


बीजेपी को बताया विकास विरोधी


इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी को विकास विरोधी करार दिया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा सिर्फ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है. इनका मनगढ़ंत आरोप है कि बजट लीक हो गया है. यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे. इसके आगे लिखा है कि 'बचत, राहत, बढ़त' में एक ही बाधा है और वह बीजेपी है. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2023: 3 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे सीएम अशोक गहलोत, भरे सदन में बोले- 'सॉरी'