Rajasthan Budget: हनुमान बेनीवाल का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- 'कांग्रेस सरकार कब तक लोकतांत्रिक परंपराओं का करती रहेगी अपमान'
Rajasthan Budget 2023: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीटकर कहा कि गजब बेसुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे एक साल पुराना बजट.
![Rajasthan Budget: हनुमान बेनीवाल का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- 'कांग्रेस सरकार कब तक लोकतांत्रिक परंपराओं का करती रहेगी अपमान' Rajasthan Budget 2023 Hanuman Beniwal attack on Ashok Gehlot said How long Congress government insulting democratic traditions ann Rajasthan Budget: हनुमान बेनीवाल का सीएम गहलोत पर हमला, कहा- 'कांग्रेस सरकार कब तक लोकतांत्रिक परंपराओं का करती रहेगी अपमान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/bce0c975d15791454d78ecab69ef00ba1676016028939645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget 2023: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा में आज सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने तीसरे कार्यकाल का पांचवां व अंतिम बजट पेश विधानसभा में पेश किया. चुनावी साल का बजट होने की वजह से हर कोई उम्मीदें लगाएए हुए हैं कि सीएम गहलोत की सरकार कुछ न कुछ नई घोषणाएं जरूर करेंगे. इस बीच हुआ कुछ ऐसा कि सीएम गहलोत ने जैसे ही अपना बजट भाषण शुरू किया तो उस दौरान उनके हाथों में जो कॉपी थी वो पुराने बजट की कॉपी थी और वह 8 मिनट तक पुराने बजट को ही पढ़ते रहे. उनकी इस भूल की वजह से विपक्ष को बोलने का मौका मिल गया.
मौके का लाभ उठाते हुए विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा मचा दिया. इस मसले पर विधानसभा में बात बहुत ज्यादा बिगड़ गई. हालात को देखते हुए सदन को आधे घंटे तक के लिए स्थगित करना पड़ गया. सीएम गहलोत के बजट भाषण को लेकर सदन में बवंडर आ गया. हालांकि, यह जांच का विषय है लेकिन विपक्ष को चुनावी साल में बहुत बड़ा मुद्दा हाथ लगा गया.
हंगामे के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Baniwal) ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक हो जाने के बाद आज बजट लीक हो गया. आखिर राजस्थान की कांग्रेस सरकार लोकतंत्र और संसदीय परम्पराओं को कब तक अपमानित करती रहेगी ?
गजब बेसुध रहते हैं गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा में पुराना बजट पढ़ने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा कटाक्ष किया. शुक्रवार को शेखावत ने ट्वीट कर कहा कि गजब बेसुध रहते हैं गहलोत जी, इस साल के बजट का चुनावी प्रचार किया और पढ़ने लगे पुराना बजट. जनता कुशासन से फैले अंधकार में राहत की रोशनी की सोच रही थी, यहां मुख्यमंत्री की बत्ती ही गुल हो गई. समझ नहीं आ रहा, हंसे या रोएं. अपने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेपर लीक के बाद अब राजस्थान का बजट भी लीक. गहलोत जी एक कॉपी तो अपने पास भी रखते, पुराना नहीं पढ़ना पड़ता.
विपक्ष को मिला हमला बोलने का मौका
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट को लेकर बहुत उत्साहित थे. उन्होंने बजट की तैयारियों के लिए प्रत्येक जिले से रिपोर्ट एकत्रित कराई थी. रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी हासिल की थी कि लोगों क्या चाहते हैं, किस जगह कि क्या मांग है. सीएम गहलोत ने रिपोर्ट के आधार पर ही राहत, बचत और बढ़त थीम पर बजट तैयार किया था. सीएम गहलोत के बजट के पिटारे से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के मंसूबे से बजट को तैयार किया गया, लेकिन आखिरकार ऐसी किसने गलती की जिसके चलते सीएम गहलोत के बजट भाषण को लेकर सदन में बवंडर मच गया. फिलहाल, गहलोत सरकार की किरकिरी तो हो चुकी है. अब यह जांच का विषय है, लेकिन विपक्ष को चुनावी साल में बहुत बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. यही वजह है कि विपक्ष के नेता हमलावर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पति ने 3 साल तक गुजारा भत्ता नहीं दिया, कोर्ट ने 36 महीने के लिए भेजा जेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)