Rajasthan Budget 2023 Highlights: CM गहलोत का एलान- 23 लाख किसानों को नि:शुल्क बीज देगी सरकार, एक लाख किसानों को इसके लिए मिलेगा अनुदान
Rajasthan Budget 2023 Highlights: बजट में सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने के साथ रोडवेज में महिलओं के लिए 50 फीसदी तक किराए में छूट समेत कई एलान किए हैं.
LIVE
Background
Rajasthan Budget 2023 Highlights: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज बतौर वित्त मंत्री (Finance Minister) विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे. उनका यह बजट ‘बचत, राहत, बढ़त’ थीम पर आधारित होगा. इस चुनावी साल में कांग्रेस (Congress) सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां और अंतिम बजट होगा. प्रदेश में बजट से पांच बातों की खूब चर्चा है. नए जिलों और सम्भागों, महिलाओं के बसों में फ्री यात्रा, युवाओं के लिए रोजगार , 250 से 300 यूनिट बिजली और किसानों को पेंशन के साथ रोजगार भत्ता की चर्चा बहुत ज्यादा है. इन्हीं पांच बड़ी बातों पर कल अमल होने की उम्मीद है. इससे युवाओं, महिलाओं के लिए बल्ले-बल्ले होने की बात कही जा रही है। सरकार पिछले एक साल से महिला, किसान और युवा वोटर्स को रिझाने में जुटी है. इसलिए इस बजट में इन पांच बिंदुओं को प्रमुखता से रखने की बात हो रही है
युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजट
सीएम अशोक गहलोत की ओर से पेश किया जाने वाला बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा. राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा. सीएम गहलोत ने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि राजस्थान को देश का ‘नंबर वन’ राज्य बनाया जाए. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो अन्य राज्यों में नहीं हैं. 10 फरवरी को पेश किया जाने वाला राज्य का बजट इसे आगे ले जाएगा. यह बजट युवाओं पर केंद्रित होगा. सभी वर्गों की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा. यह समावेशी बजट होगा.’
'बहुत कुछ मिलने की उम्मीद'
वहीं राजस्थान के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश होने वाले बजट में बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. राजस्थान की जनता आने वाले कई सालों तक इस बजट को याद रखेगी. गर्ग ने कहा कि सीएम गहलोत पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह बजट युवाओं के लिए होगा. युवा पीढ़ी को कैसे मुख्य धारा में लिया जाए, उसके लिए समर्पित होगा. इसी के साथ-साथ विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा. आधारभूत ढांचा चाहे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का हो शिक्षा का हो, सड़क, बिजली पानी, चिकित्सा के क्षेत्र में सरकार का पूरा फोकस रहेगा.
मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि मेरा फोकस है भरतपुर संभागीय मुख्यालय होते हुए भरतपुर एजुकेशन हब बने और चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल हो. उन्होंने कहा कि भरतपुर संभागीय मुख्यालय पर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य होंगे. उसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बजट दिया जाएगा ऐसी वह उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने हर बार अपने बजट में उम्मीद से ज्यादा सौगात दी हैं इस बार भी उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें
मेलों में जाने के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगी ये बड़ी सुविधा
सीएम गहलोत का बड़ा एलान- कैलादेवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटू श्याम, बेणेश्वर धाम,बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में रोडवेज बसों से जाने पर श्रद्वालुओं को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट.
राजस्थान बजट के बाद सीएम अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान बजट लीक होने के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर बजट 0.1% भी लीक हुआ होता, तो बड़ा मुद्दा बनता. सीएम गहलोत बोले कि मैं पढ़ रहा था और एक पेज दूसरा लग गया था, उसे सही करा दिया गया. यह बहुत बड़ी बात नहीं थी.
राजस्थान बजट 2023 में उदयपुर के लिए बड़े एलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में उदयपुर के लिए भी बड़ी घोषणाएं की हैं.
- उदयपुर में सलीम दुर्रानी क्रिकेट एकेडमी खोलने की घोषणा
- उदयपुर में एयर कार्गो शुरू करने की घोषणा
- इंडस्ट्रियल एरिया में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर की घोषणा ल(उदयपुर में बड़े इंडस्ट्रियल एरिया है).
- पर्यटन के लिए 1500 करोड़ की घोषणा
- उदयपुर में गोल्फ कोर्स की घोषणा
- उदयपुर में दिव्यांग महाविद्यालय खोलने की घोषणा
राजस्थान बजट 2023 में जोधपुर के लिए बड़े एलान
1. जोधपुर में 500 करोड़ की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी.
2. जोधपुर में 25 करोड़ रुपये की लागत से महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय तैयार किए जाएंगे.
3. जोधपुर में 10 करोड़ की लागत से प्लेनेटोरियम बनाए जाएंगे.
4. जोधपुर और जयपुर में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट माटी स्थापित किया जाएगा.
5. जोधपुर सहित अन्य शहरों में मिनी फूड बार बनाए जाएंगे.
सीएम अशोक गहलोत ने 3 घंटे 16 मिनट तक पढ़ा बजट भाषण
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे 3 घंटे 16 मिनट तक दिया बजट का भाषण. इस दौरान उन्होंने युवा, महिला और बुजुर्गों के लिए खई बड़े एलान किए. वहीं, हंगामे की वजह से करीब 45 मिनट तक सदन की कार्यवाही स्थगित रही. इससे पहले साल 2022 में 2.57 घंटे का बजट भाषण पढ़ा था.