Rajasthan Budget 2023: पेश होने वाला है राजस्थान का बजट, भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया CM गहलोत का क्या रहेगा फोकस
Rajasthan Budget 2023: मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि बजट से बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. इस बार भी जिले के साथ-साथ भरतपुर विधानसभा क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान को भी सौगात मिलने की उम्मीद है.
Rajasthan Budget 2023 Announcement: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) कल विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने कहा है कि बजट से बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है. उन्होंने दावा किया राजस्थान की जनता ऐतिहासक बजट को कई वर्षों तक याद रखेगी.
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बजट युवाओं, छात्र-छात्राओं को समर्पित होगा. विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा ,सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा क्षेत्र पर भी बजट में फोकस होगा. राजस्थान विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष 2023 में होना है.
सीएम गहलोत कल करेंगे राजस्थान का बजट पेश
चुनावी साल होने के कारण लोगों को मुख्यमंत्री से लोकलुभावन बजट की उम्मीद है. मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं की बजट तीन बातों पर आधारित होगा- बचत, राहत और बढ़त. अब देखने वाली बात है कि बजट से लोगों को कितनी राहत मिलती है. राजस्थान सरकार पहले ही बेहतर काम कर रही है. इस बार भी बजट में बेहतर सौगात मिलने की उन्हें उम्मीद है. भरतपुर का पूर्वी संभाग और जिले को सौगात दी गई. इस बार भी जिले के साथ-साथ भरतपुर विधानसभा क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान को भी सौगात मिलने की उम्मीद है.
मंत्री सुभाष गर्ग ने बताया उम्मीद से ज्यादा मिलेगा
डॉ गर्ग ने कहा कि भरतपुर को एजुकेशन हब बनाना चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल लाना फोकस है. राजस्थान सरकार ने हर बार बजट में उम्मीद से ज्यादा सौगात दी है. इस बार भी उम्मीद से ज्यादा ही मिलेगा. मंत्री गर्ग ने राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर होने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि भरतपुर की सभी विधनसभा क्षेत्र के आंकड़े हैं. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. लोगों में सरकार के प्रति एंटी इंकम्बेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत नाराजी हो सकती है. तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री ने चुनाव में टिकट वितरण जनता से मिले फीडबैक के आधार पर करने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि पब्लिक वोट देने को तैयार है. बजट से विभिन्न वर्ग की उम्मीदें भी जुड़ी हुई हैं. होटल व्यवसाय से जुड़े उदय सिंह ने राजस्थान सरकार की तरफ से की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग की. एनसीआर और टीटीजेड की गाइडलाइन के अनुसार भरतपुर में उद्योग लग नहीं सकते. इसलिए भरतपुर को पर्यटन जिला घोषित करने की लोगों ने मांग की है. केवलादेव नेशनल पार्क, म्यूजियम, डीग के जल महल विकसित होने से भरतपुर में लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा.