Rajasthan Budget 2024 for Kota: राजस्थान विधानसभा में बजट पास हो गया और कोटा को लेकर कई बडी घोषणाएं मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा की गई. हर विधानसभा को कुछ ना कुछ दिया है, लेकिन कोटा की सालों पुरानी कुछ मांगों को इसमें पूर्ण किया गया है. इस पर जन प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है.
कोटा-झालावाड़ एनएच पर दरा घाटी में रेलवे 2 साइड पर 15 करोड़ की लागत से आरयूबी का निर्माण किया जाएगा जिससे यहां लगने वाले जाम से झुटकारो मिलेगा. इसके साथ ही कई और घोषणाएं कोटा की झोली में आई हैं.
लाडपुरा कोटा में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की मिली सौगात
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लाड़पुरा विधानसभा के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. लाड़पुरा विधानसभा में नए पालिटेक्निक महाविद्यालय, रानपुर क्षेत्र में नए सहायक अभियंता कार्यालय (ए.ई.एन. आफिस), ताथेड़ पुलिस चौकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत करने, उम्मेदगंज से डाढ देवी तक 5 किलोमीटर सी.सी. सड़क निर्माण करने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये की घोषणा, रोटेदा से सोगरिया रोड़ पर रेल्वे फाटक पर आरओबी के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये की घोषणा, नोटाना (किशनपुरा तकिया) की पुलिया का निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की घोषणा, कोटा-कैथून सड़क का चौड़ाईकरण कर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के जंक्शन (बालापुरा) जाड़ते हुए कैथून में बाईपास निर्माण की डी.पी.आर के लिए 2 करोड़ की घोषणा की.
इसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने 10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अटल प्रगति पथ,निर्मित किए जाने की की घोषणा करते हुए 2 वर्षो में एक हजार करोड़ रुपये व्यय का प्रस्तात किया.
कोटा मेडिकल कॉलेज में लीनियर एक्सलेरेटर मशीन लगेगी
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की जमीनी हकीकत को समझा और लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता पर रखते हुए यह घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि कोटा मेडिकल कॉलेज में लीनियर एक्सलेरेटर मशीन से कोटा ही नहीं पूरे सम्भाग के कैंसर रोगियों को उपचार में सहूलियत होगी.
वहीं नहर की वितरिकाओं के जीर्णोद्धार, मध्यम सिंचाई परियोजनाओं, पेयजल योजनाओं, सड़क, पुलिया, बाईपास, रेलवे ओवर ब्रिज के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की घोषणाओं से कोटा को निहाल कर दिया है. विशेष रूप से दरा में आरओबी तथा कैथून बाईपास की डीपीआर की स्वीकृति ऐसे काम हैं जिनके लिए कोटा की जनता की वर्षों की आस पूरी हुई है.
स्पीकर बिरला की घोषणा के बाद मिली अस्पताल की सौगात
17 जुलाई को रामगंजमण्डी प्रवास पर आए बिरला ने रामगंजमण्डी में जिला स्तरीय अस्पताल को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि जिला स्तरीय अस्पताल इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग है. जल्द से जल्द जिला स्तरीय अस्पताल का निर्माण होगा ताकि रामगंजमंडी के लोगों को इलाज के लिए कोटा या झालावाड़ तक नहीं भटकना पड़े.
उनकी इसी विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा हो गई है, इसी बजट में घोषणा हो जाएगी. वहीं इटावा को लेकर बीते दिनों भाजपा नेताओं ने स्पीकर बिरला को ज्ञापन सौंपा था. सोमवार को इन दोनों जगहों पर उप जिला अस्पताल की घोषणा से लोगों में हर्ष का माहौल है.
लाखेरी में महाविद्यालय की घोषणा
बजट में बून्दी को भी कई सौगात मिली है. केशवरायपाटन विधानसभा में महाविद्यालय को लेकर लोगों ने स्पीकर बिरला से मांग की थी. विधानसभा के लाखेरी में महाविद्यालय की घोषणा हुई है. डाबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा नमाना रोड से गादेगाल से नमाना तक सड़क, एनएच-52 से अल्फा नगर बरधा डेम तक सड़क व ठिकरियाकलां में नदी पर पुलिया निर्माण की भी स्वीकृति मिली है.
कोटा जिले को और भी बहुत कुछ मिला
- ढोढ़ी बालाजी की थाक पाचड़ा धोरी भोरा सुल्तानपुर निमोदा उजाड़ सड़क का उन्नयन (एमडीआर-252) 55 करोड़.
- इटावा, रामगंज मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन.
- मंडावरा से झोटोली- सुल्तानपुर तक सड़क निर्माण 6 किलोमीटर (पीपल्दा' 5 करोड़).
- सांगोद कोटा के विभिन्न नालों का निर्माण कार्य ( 2 करोड़ 76 लाख).
- सांगोद-कोटा में सीवरेज लाइन का कार्य (20 करोड़).
- ताकली बांध में पेयजल के लिए पानी आरक्षित करवाने एवं विस्तृत सर्वे तथा डीपीआर का कार्य रामगंजमंडी कोटा (25 लाख).
- लाडपुरा में ताथेड़ स्थित पुलिस चौकी पुलिस थाने में क्रमोन्नत.
- रामगंजमंडी क्षेत्र में खैराबाद से गोयंदा तक 7.5 किमी सड़क के लिए 18.75 करोड़.
- रामगंजमंडी की पाटली नदी की डिसिल्टिंग का कार्य, 5 करोड़ खर्च होंगे.
- रामगंजमंडी के कुंडाल क्षेत्र में सिंचाई परियोजना बनाकर 24 गांव की कुल 8000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए डीपीआर बनेगी. इस पर 40 लाख खर्च होंगे.
- सांगोद के देवली माझी पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया.
यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ियां पहन स्कूल पहुंचीं दो बच्चियां, टीचर्स बोले- 'कुछ नहीं कर सकते...'