Rajasthan Budget: भजनलाल सरकार आज पेश करेगी बजट, पर्यटन-परिवहन सहित इस बार और क्या होने वाला है खास?
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल सरकार आज बुधवार को पूर्णकालिक बजट पेश करेगी. सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ये बजट पेश करेंगी. इस बार लोगों को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं.
Rajasthan Budget 2024 News: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) आज बुधवार (10 जुलाई) को बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है. इस बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की पूरी कोशिश दिखेगी. हालांकि, महिलाओं, युवाओं और किसानों को लेकर कई घोषणाएं हो सकती है, लेकिन सरकार इस बजट से राज्य में होने वाले पांच सीटों के उपचुनाव पर भी पूरा फोकस कर रही है.
यहां के स्थानीय मुद्दों पर काम किए जाने की झलक दिखेगी. बजट से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं अशोक गहलोत सरकार में परिवहन की बदहाली की खूब चर्चाएं हो रही थी. इसलिए मेट्रो और बसों को लेकर कई घोषणाएं हो सकती है. जबकि शहर में चलने वाली बसें भी बढ़ाई जा सकती है. इनमें ई-बस और छोटे वाहनों को बढ़ावा दिया जा सकता है. इतना ही नहीं राजस्थान के प्रमुख चार शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में सिटी बसों को बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है.
पर्यटन और परिवहन पर मजबूत काम?
वित्तमंत्री दीया कुमारी पर्यटन मंत्री भी हैं. इसलिए कोरोना के समय में राजस्थान में पर्यटन पूरी तरह से प्रभावित हुआ था. इसलिए उसके बाद जब सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है तो उसका पूरा फोकस पर्यटन को मजबूत करने में हो सकता है. आज कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है, जिसे लेकर खूब तैयारी की गई है.
उपचुनाव में रोजगार और किसान प्रमुख?
पर्यटन में जंगल सफारी, प्रसिद्ध मंदिर, स्मारक, महल और किले शामिल हैं. बजट का बड़ा हिस्सा इसपर खर्च किया जा सकता है. परिवहन को लेकर भी कई घोषणाएं की जा सकती है, जिसे लेकर काम किया जा रहा है. परिवहन से जुड़े तमाम चीजों को जोड़ा जा सकता है. राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसलिए बीजेपी की भजनलाल सरकार उन सभी बिन्दुओं पर काम कर रही है, जहां पर रोजगार और किसान को बड़े राहत दिए जाने की बात कही जा रही है.
यहां पर सिंचाई और बुवाई के साथ बीजों में राहत दी जा सकती है. रोजगार को लेकर कई घोषणाएं की जा सकती है, जिसमें सरकारी नौकरी पर पूरा फोकस किया जाएगा. बेरोजगारी भत्ता और किसानों को फसल बीमा आदि पर बड़ी राहत मिल सकती है. पानी और बिजली पर सरकार पूरा ध्यान रख रही है. प्रदेश के एक तबके की आबादी को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल सकती है. बिजली के बिल में माफी और पानी की उपलब्धता की घोषणा ही सकती है. अपराध नियंत्रण पर पुलिस को आधुनिक करने के लिए बजट की घोषणा ही सकती है.