राजस्थान में लाखों पदों पर होगी भर्ती, बजट में भजनलाल शर्मा सरकार ने किया बड़ा एलान
Rajasthan Budget News: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मौजूदा भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की गई है.
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने युवाओं का बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में कहा कि पांच साल में चार लाख भर्तियां होंगी और इस साल एक लाख भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने युवा निति 2024 की घोषणा की.
उन्होंने सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार और भर्ती की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि पुलिस में 5550 नए पदों की घोषणा की जाती है. जयपुर, जोधपुर और कोटा जैसे शहरों में 1500 ट्रैफिक पुलिस भर्ती होगी.
युवाओं को मिलेगा एक कल्याणकारी कल।#आपणो_बजट2024 #आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india #bjpgovernment @narendramodi @RajCMO @BJP4Rajasthan @BJP4India pic.twitter.com/AjikymCQQO
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 10, 2024
विपक्ष का हंगामा
वित्त मंत्री के एलान के दौरान विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ. विपक्षी दलों के नेता झूठ बोलने के आरोप लगा रहे थे. इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं की बात हो रही है सुन तो लीजिए.
इस साल कितनी हुई नियुक्ति?
बजट भाषण के बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 21 हजार 744 पदों पर नियुक्ति दे दी है. इसके अलावा 59 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं. साथ ही 17500 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा चुकी है. 6 हजार पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की मिशाल कायम की है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 50 फीसदी किया है. इससे महिलाओं को रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे और आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी.
अटल इन्ट्रप्प्रोन्योशिप प्रोगाम
राजस्थान के बजट में युवाओं के लिए स्टार्टअप चलाए जाने के लिए अटल इन्ट्रप्प्रोन्योशिप प्रोगाम की घोषणा की गई है, इसमें 10 करोड़ रुपये तक का फंड मिल सकेगा.
खेल नीति 2024 की घोषणा
दिया कुमारी ने 250 करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की घोषणा की. वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स की भी उन्होंने घोषणा की. वित्त मंत्री ने खेलो इंडिया के तर्ज पर खेलो राजस्थान की घोषणा की. इसपर 50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष खर्च होंगे.
'एक हफ्ते में खोलें शंभू बॉर्डर', किसान आंदोलन के बीच पंजाब-हरियाणा HC का बड़ा आदेश