Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी कल पेश करेंगी राजस्थान का बजट, क्या युवाओं और किसानों पर रहेगा फोकस?
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी कल बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाला बजट यह प्रदेश बीजेपी सरकार के लिए अहम माना जा रहा है.
![Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी कल पेश करेंगी राजस्थान का बजट, क्या युवाओं और किसानों पर रहेगा फोकस? Rajasthan Budget 2024 Date Time Finance Minister Diya Kumari CM Bhajan Lal Sharma ANN Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी कल पेश करेंगी राजस्थान का बजट, क्या युवाओं और किसानों पर रहेगा फोकस?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/a75041bed4097606408369e19ed9ff8f1707291440391340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में 8 फरवरी को भजनलाल शर्मा सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगीं. दिल्ली में जिस तरह से केंद्रीय बजट पेश किया गया है उसकी पूरी छाप यहां देखने को मिल सकती है. राजस्थान में इस समय किसान, महिला और युवा पर बीजेपी पूरा फोकस कर रही है. इन तीन को राहत देने की तैयारी है. महिला को आर्थिक सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार परक शिक्षा और रोजगार, किसानों को डीजल में राहत के साथ ही साथ किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की तैयारी है.
प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस की अगुवाई वाली अशोक गहलोत सरकार ने इन तीनों को फोकस किया था, लेकिन डीजल की कीमत में राहत और किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की बात नहीं की थी. इसलिए, चुनाव के दौरान बीजेपी ने इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था और चुनावी मुद्दे के रुप में जनता के सामने पेश किया था. इसलिए इस बजट में प्रदेश सरकार सभी प्रमुख बिंदुओं पर फोकस करने की कोशिश कर रही है.
लखपति दीदी और लाड़ली बेटी
इस बजट में केंद्र की तरह 'लखपति दीदी' योजना पर पूरा फोकस होगा. राजस्थान में चूंकि महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी, इसलिए यहां पर 'लखपति दीदी' के जरिये एक संदेश देने की तैयारी है. लोकसभा चुनाव करीब है इसलिए इस बजट का पूरा असर चुनाव पर डालने का भी प्रयास चल रहा है. 'लखपति दीदी' योजना कई राज्यों में चल रही है. उसे यहां भी फोकस किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि उन राज्यों के मॉडल को यहां पर अध्ययन किया गया है. लाडली योजना की तर्ज पर राज्य की बेटियों को आर्थिक आजादी देनी की तैयारी है.
किसानों और युवाओं को राहत
राजस्थान में युवाओं के सामने बड़ी चुनौती है समय पर पेपर कराना. जिसे यहां पर सरकार 'मिशन मोड' पर लेकर चल रही है. युवाओं को रोजगार देने और उन्हें कई तोहफे दिए जा सकते हैं. युवाओं को रोजगार भत्ता, भर्ती और परीक्षा में जाने के लिए परिवहन सुविधा देने की कोशिश चल रही है. वहीं, किसानों को पेट्रोलियम पदार्थों में सरकार राहत दे सकती है. डीजल और पेट्रोल में राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)