Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में दिसंबर में बहुमत मिलने के बाद बनी भजनलाल सरकार ने अपने अंतरिम बजट पेश किया था. अब सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. जो 10 जुलाई को प्रस्तावित है. ऐसे में हर क्षेत्र से मांगे उठने लगी है.

 

मेवाड़ की बात करे तो यहां भी लंबे समय से कई मांगे है जिसको लेकर मेवाड़ के जनप्रतिनिधियों ने सीएम भजनलाल शर्मा के साथ बैठक कर बजट ने मांगों को शामिल करने के लिए निर्णय लिया है. जानिए मेवाड़ में किसके साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की और क्या है मांगे.

 

अरावली मंच ने रखा प्रस्ताव

दरअसल, उदयपुर के अरावली विचार मंच की और से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के समक्ष मेवाड़-वागड़ के विकास को लेकर तैयार किए गए प्रस्तावों की रिपोर्ट पेश की. बजट प्रस्तावों पर विचार के लिए आयोजित बैठक में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के निर्देशन में तैयार किए गए मेवाड़ विचार मंच के इन प्रस्तावों को रखा.


केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, वित्त विभाग के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की उपस्थिति चर्चा हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी बजट में इन प्रस्तावों के अनुरूप कार्य स्वीकृत करने के प्रयास करेंगे.


बजट में इन मांगों पर मिला सीएम भजनलाल शर्मा का आश्वासन

मंच के संयोजक चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित इस बैठक में जाखम डेम का पानी जयसमंद झील में लाने, अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण, वनोपज, राजस्थान की नदियों का अधिशेष पानी जो व्यर्थ बहकर गुजरात जा रहा है, उसे रोकने के लिए स्थानीय नदियों और तालाबों का वाटर ब्रिज बनाने, वन विज्ञान केंद्र की स्थापना, जनजाति बालकों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए सैनिक स्कूल की तर्ज पर शिक्षण संस्थानों को तैयार करने, उदयपुर में कौशल विकास केंद्र की स्थापना, सुखाड़िया विश्व विद्यालय में जनजाति  अध्ययन केंद्र, बांसवाड़ा के जनजाति विश्वविद्यालय में गोविंद गुरू की प्रतिमा स्थापित करने और उदयपुर में खनिज विश्वविद्यालय स्थापित करने पर सहमति बनी.