Rajasthan Budget 2024: 'सफर में धूप तो होगी...', दिया कुमारी ने इस शायरी से की राजस्थान के बजट की शुरुआत
Rajasthan Budget 2024 News: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने निदा फाजली की फेमस शायरी से बजट की शुरुआत की. पिछली बार भी दिया कुमारी ने प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह 'सुमन' की पक्तियों से बजट की शुरुआत की थी.
![Rajasthan Budget 2024: 'सफर में धूप तो होगी...', दिया कुमारी ने इस शायरी से की राजस्थान के बजट की शुरुआत Rajasthan Budget 2024 Deputy CM Diya Kumari read Nida Fazli poetry safar me dhoop to hogi in her Budget speech Rajasthan Budget 2024: 'सफर में धूप तो होगी...', दिया कुमारी ने इस शायरी से की राजस्थान के बजट की शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/1db8b9a6e9a4f6a131d6145f6f4a72431720592738324489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Budget 2024 Latest News: राजस्थान में बुधवार (10 जुलाई) को भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajanlal Sharma) की तरफ से डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने बजट पेश किया. राजस्थान सरकार की अगुवाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट में दिया कुमारी ने कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं.
वहीं बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रसिद्ध शायर निदा फाजली की शायरी की कुछ पक्तियां पढ़कर शुरुआत की. पिछली बार भी दिया कुमारी ने प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह 'सुमन' की पक्तियों से बजट की शुरुआत की थी.
दिया कुमारी ने पढ़ी ये शायरी
सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो
राजस्थान में लाएंगे बदलाव की लहर।#आपणो_बजट2024 #आपणो_अग्रणी_राजस्थान #Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india #bjpgovernment pic.twitter.com/V35QVXjGju
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 10, 2024
बजट में किया गया ये एलान
राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आज विधानसभा में अंरिम बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य के साथ 5 साल की कार्ययोजना बनाई गई है. इसके तहत भविष्य के लिए 10 संकल्प है. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाना. बुनियादी सुविधाओं का विकास, सुनियोजित विकास के साथ जीवन स्तर में सुधार, किसानों का कल्याण, बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई का विकास, पर्यटन को बढ़ावा, हरित राजस्थान, मानव संसाधन विकास और सभी के लिए स्वास्थ्य, गरीब परिवारों के लिए गरिमामय जीवन और विकास के साथ सुशासन शामिल हैं.
वहीं जलजीवन मिशन के तहत 5,846 गांवों तक पेजयल पहुंचाने के लिए 5 हजार करोड़ से अधिक लागत से पेयजल योजना की घोषणा की. इसमें 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा. दिया कुमारी ने कहा कुसुम योजना के तहत तीन हजार मेगावाट बिजली उत्पदान के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी. 2031-32 तक की मांग के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा.
दिया कुमारी ने 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण करीब 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से करने की घोषणा की. इसी क्रम में चरणबद्ध तरीके से स्टेट हाईवे, फ्लाईओवर, आरओबी आदि के निर्माण के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया. इसके अलावा प्रदेश के समस्त निगरीय निकायों के बाजारों में महिलाओं के लिए बायो पिंक टॉलेट का निर्माण किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)