Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में गुरुवार (8 फरवरी) को भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajan Lal Sharma) की तरफ से डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) बजट पेश किया. राजस्थान सरकार की अगुवाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट में कई बड़ी-बड़ घोषणाएं की गई हैं. वहीं बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि हम प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह 'सुमन' की की पक्तियों से प्रेरणा लेकर हम सार्थक प्रयास का संकल्प लेते हैं.


दीया कुमारी ने पढ़ी ये कविता


गति प्रबल पैरों में भरी, 
फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा
जब आज मेरे सामने
है रास्ता इतना पड़ा
जब तक न मंजिल पा सकूं
तब तक नहीं विराम है
चलना मेरा काम है, 
चलना मेरा काम है.






बजट में किया गया एलान
राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज विधानसभा में अंरिम बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की जाएगी. पांच लाख गोपालकों को सरकार कर्ज देगी. ई-लाइसेंस और ई-आरसी के लिए 200 रुपये अब नहीं लगेंगे. स्मार्ट कार्ड व्यवस्था को पूरी तरह खत्म किया गया.


भाषण के दौरान दीया कुमारी ने ली चुटकी
वाहन के लिए एनीव्हेयर फिटनेस की व्यवस्था लागू की गई है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने की भी घोषणा की गई है. वहीं सदन में बजट भाषण के दौरान दीया कुमारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह केवल मर्दों का प्रदेश ही नहीं है. लाड़ली सुरक्षा योजना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें-




ये भी पढ़ें-Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार, 9 फरवरी को नागौर दौरे पर रहेंगे CM भजनलाल शर्मा