Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में मंदिरों का कायाकल्प किया जाएगा. प्रदेश में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की सरकार ने गुरूवार (8 फरवरी) को बजट पेश करते हुए मंदिरों को लेकर बड़ी घोषणा की हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण के दौरान मंदिरों के सौंदर्यीकरण को लेकर खास ध्यान देने की बात कही है. इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी. 


प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने बजट भाषण के दौरान मंदिरों के कायाकल्प करने की बात कही है. 20 मंदिरों को सौदर्यीकरण किए जाने का एलान किया गया है, जिसमें करोड़ों रुपए की राशि खर्च के लिए आवंटित की जाएगी. 


राजस्थान में मंदिरों का सौंदर्यीकरण


वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण में राजस्थान के 20 मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 300 करोड़ से कराये जाने की घोषणा की है. 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी. इसके साथ ही हर जिले में सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का जिक्र किया गया है. 


बजट में महिला सुरक्षा पर जोर


प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने महिला सुरक्षा पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. हर जिले में एंटी रोमियो स्कॉव्ड बनाए जाएंगे. 174 थाने में विमेन हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को रोकने लिए सभी जिले में सार्वजनिक स्थल आदि जगह पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. 


राजस्थान में लोकलुभावन बजट


राजस्थान में लाडली सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी. साथ ही रोडवेज बसों के किराए में बुजुर्गों को 50 फीसदी की छूट दिए जाने की घोषणा की गई है. वहीं, मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का ऐलान किया गया है.इसके अलावा पुलिस नवीनिकरण पर भी ध्यान देने की बात कही गई है. इसके लिए सरकार की ओर से 200 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है. साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए भी गंभीरता से काम किए जाने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में किसानों को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 'गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम'