Rajasthan Budget 2024: सीएम भजनलाल बोले - 'सेवा, समर्पण, समृद्धि... नए राजस्थान' का 'नया बजट'
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को राजस्थान का बजट पेश किया. बजट में विकास कार्यों पर बजट का प्रावधान किया गया है.
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी गुरुवार को राजस्थान का बजट पेश किया है. बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए बजट का प्रावधान किया गया. इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों को साधने का प्रयास किया गया. बजट पर राज्य के सीएम भजन लाल शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बजट को सेवा, समर्पण, समृद्धि का बजट बताया है.
बजट को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा-
सेवा, समर्पण, समृद्धि...
'नए राजस्थान' का 'नया बजट' जन जन के सर्वांगीण उत्थान व मोदी जी की समस्त गारंटी को मूर्त रूप देने का एक आर्थिक दस्तावेज है!
लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट हेतु वित्त मंत्री
@KumariDiya
जी सहित उनकी पूरी टीम को हृदयतल से आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं.
#WATCH | Rajasthan Deputy CM and Finance Minister Diya Kumar meets CM Bhajanlal Sharma ahead of the presentation of the interim Budget in the state assembly in Jaipur pic.twitter.com/lA4RdIyEup
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 8, 2024
बता दें कि आज बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था- 'भाजपा सरकार के संकल्प पत्र के अनुरूप हर वादे को पूरा करने की प्राथमिकता एवं प्रयास होगा'
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गुरुवार को राजस्थान का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सरकार में भ्रष्टाचार, खराब कानून- व्यवस्था के कारण राजस्थान में विकास धीमा हुआ.
दीया कुमारी ने बजट में युवाओं के लिए कई बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन करना हमारी सरकार प्राथमिकता है. आगामी वर्ष में 70 हजार पदों पर भर्तियां करने की बात उन्होंने कही. साथ ही कहा कि राज्य में युवा साथी केंद्र बनाए जाएंगे. दीया कुमारी ने कहा कि ईआरसीपी परियोजना को 45,000 करोड़ रुपये की लागत से लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है.
प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए उदयपुर सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें: