Rajasthan Budget: केंद्रीय बजट के बाद राजस्थान में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश किया. इसमें राजस्थान में कई हिस्सों में बड़ी घोषणाएं की गईं. वहीं राजनीति के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले उदयपुर संभाग (मेवाड़ और वागड़ क्षेत्र) के लिया भी बड़ी घोषणा हुई है. हालांकि स्थानीय निवासियों को इससे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन नहीं मिल पाया. जानिए उदयपुर को बजट में क्या मिला.
उदयपुर को इलेक्ट्रिक बस
दीया कुमारी ने बजट में कहा कि प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए उदयपुर सहित जयपुर, जोधपुर, कोटा शहर में 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की घोषणा की. उदयपुर की बात की तो यहां अभी नगर निगम की तरफ से सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है. सड़क पर कई कंडम ऑटो चलते हैं जो धुआं छोड़ते हैं जिन्हें बंद करने की कई बार प्रक्रिया हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. अब इलेक्ट्रिक बसें आने पर थोड़ा फायदा होगा.
महाराणा प्रताप से जुड़े स्थलों के लिए घोषणा
महाराणा से ही मेवाड़ की पहचान है. इनके वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जैसे योद्धा हुए जिनको पूरा विश्व जानता और मानता है. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने महाराणा प्रताप से जुड़े ऐतिहासिक स्थान चावंड, गोगुंदा, उदयपुर, कुंभलगढ़ के विकास के लिए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की घोषणा की. इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम के लिए घोषणा
आदिवासियों के सबसे बड़े दो आस्था के धाम मानगढ़ और बेणेश्वर है. यहां महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के लाखों आदिवासी इनसे जुड़े हुए हैं. प्रदेश के अन्य स्थलों के साथ यहां भी विकास कार्य करवाने के लिए 300 करोड़ रुपए की घोषणा की है. खास बात यह है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग के थी लेकिन पीएम मोदी ने राज्यों को मिलकर विकास कार्य करने की कहा था. राजस्थान सरकार ने भी घोषणाएं की थी.