Rajasthan Government Budget: राजस्थान सरकार का बुधवार (10 जुलाई) को पूर्णकालिक बजट पेश होने जा रहा है. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) विधानसभा में कल 11 बजे वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी. आज (मंगलवार) उन्होंने बजट टीम के साथ पेश होने जा रहे बजट का खाका तैयार कर लिया है. दीया कुमारी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी.
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 'एक्स' पर लिखा, 'आज सचिवालय स्थित कार्यालय में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को अंतिम रूप दिया.‘‘ इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) के के पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे.
कल आएगा राजस्थान सरकार का पूर्णकालिक बजट
बता दें कि राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट होगा. 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र अभी चल रहा है. विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है. बजट से पहले उद्योग जगत ने विकास और निवेश आधारित बजट पेश करने की अपील राज्य सरकार से की है.
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि निवेश अनुकूल वातारण बनाने के लिए प्रयास जरूरी है. जितने ज्यादा उद्योग धंधे लगेंगे, उतना ही राज्य को ज्यादा फायदा होगा. राजस्व और रोजगार भी बढ़ेगा.
इस साल लोकसभा चुनाव के कारण दीया कुमारी ने आठ फरवरी को अंतरिम बजट विधानसभा में पेश किया था. अंतरिम बजट में कई लोक लुभावन वादे किए गए थे. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए रोजगार सृजन को भजनलाल सरकार की प्राथमिकता बताई थी. उन्होंने छात्र- छात्राओं के लिए भी बड़े एलान किए थे. अब लोगों की निगाहें पूर्णकालिक बजट पर टिकी हुई हैं. राज्य की जनता को बजट से राहत की उम्मीद है.
Rajasthan: गैंगवार की साजिश को भरतपुर पुलिस ने किया नाकाम, कृपाल जघीना गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार