Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) की सरकार ने गुरूवार (8 फरवरी) को बजट पेश किया. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पेश इस बजट में प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आम लोगों को लुभाने की कोशिश की है. सरकार ने बिजली संकट से उबरने के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की हैं.


प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने कहा कि पिछली सरकार के कुप्रबंधन की वजह से बिजली संकट की स्थिति पैदा हुई. पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से कर्ज बढ़ा. बजट में प्रदेश के लोगों के लिए मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की गई है. 


300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, कैसे?


राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए सोलर ऊर्जा जैसे कई वैकल्पिक कदम उठाए जाने की बात कही है. राज्य के 5 लाख घरों को सोलर पैनल से कनेक्ट किया जाएगा. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए एलान के तहत राज्य में 5 लाख घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे इन लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 


कर्ज को लेकर कांग्रेस पर हमला


बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि अभी महंगी बिजली बाहर से खरीदने की मजबूरी है. पिछली सरकार की नीतियों, ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों की गलत कार्यप्रणाली की वजह से मौजूदा वक्त में डिस्कॉम पर 88700 करोड़ रुपये का कर्ज है. वहीं, सभी बिजली कंपनियों पर 1 लाख 39 हजार 200 रुपए से अधिक का कर्ज होने की बात कही गई है. बता दें कि दीया कुमारी ने कविता पढ़ते हुए बजट पढ़ना शुरू किया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी ने पेश किया बजट, हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वॉड, विश्वकर्मा पेंशन योजना, पढ़ें बड़े एलान