राजस्थान के बजट से पहले CM भजनलाल से हनुमान बेनीवाल की दो बड़ी मांग, बोले- 'आपकी सरकार ने पहले भी...'
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का विधानसभा में बुधवार को पहला पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी.
Hanuman Beniwal on Rajasthan Budget: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा. प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसको अंतीम रूप दे दिया है. वहीं इससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार से बड़ी मांग कर दी है.
हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल- डीजल पर लिया जाने वाला वेट पड़ोस के राज्यों की तुलना में काफी अधिक है और पेट्रोल-डीजल की उच्च कीमतों का प्रत्यक्ष असर महंगाई पर भी पड़ता है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग है कि राजस्थान की जनता को राहत देने के लिए कल के बजट में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की घोषणा करे."
मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी,आपकी पूर्ववती भाजपा सरकार के समय हमारे द्वारा किये गए जन-आंदोलनों के बाद तत्कालीन BJP सरकार ने राज्य राजमार्गो को टोल मुक्त किया था,प्रदेश की जनता की मांग को मध्य नजर रखते हुए लोगो को राहत देने के लिए आप भी पुन: कल के बजट में राज्य राजमार्गो को टोल-…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 9, 2024
हनुमान बेनीवाल ने एक और मांग की है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आपकी पूर्ववती भाजपा सरकार के समय हमारे द्वारा किये गए जन-आंदोलनों के बाद तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राज्य राजमार्गो को टोल मुक्त किया था, प्रदेश की जनता की मांग को मद्देनजर रखते हुए लोगों को राहत देने के लिए आप भी पुन: कल के बजट में राज्य राजमार्गो को टोल- फ्री करने की घोषणा करें.
बता दें कि हनुमान बेनीवाल अग्निवीर योजना को लेकर लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरते आ रहे हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें
किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, 'सरकार में...'