Rajasthan Budget: युवाओं के लिए 70 हजार पदों पर भर्ती से लेकर बिजली-पानी तक, जानें- राजस्थान बजट की बड़ी बातें
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पूर्ण बजट पेश किया है. इसमें युवाओं और महिलाओं से लेकर आम लोगों के लिए कई एलान किए गए हैं.
Rajasthan Budget 2024 News: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (10 जुलाई) को विधानसभा में पूर्ण बजट पेश किया, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गईं. बजट के दौरान अमृतकाल खंड में विकसित राजस्थान के लिए 10 संकल्प लिए गए. युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार और भर्ती की घोषणा की गई. प्रदेश में प्रदेश में पहली बार 2,750 किमी से अधिक लम्बाई के नौ ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे. पर्यटन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 50 लाख सालाना से बढ़ाकर 70 लाख की जाएगी.
राजस्थान बजट की बड़ी बातें...
1- संकल्प पत्र के वायदों पर काम करना शुरू कर दिया गया है. अमृतकाल खंड में विकसित राजस्थान के लिए 10 संकल्प लिए गए हैं.
2- 15000 करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख घरों को पानी देने का लक्ष्य रखा है. हर जिले में 2 आदर्श सौर्य ग्राम बनाये जाएंगे.
3- प्रदेश में बिजली के 25 लाख स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. सड़कों के निर्माण के लिए 9000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
4- प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लम्बाई 9 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे बनाये जायेंगे. इसके लिए 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जाएगी.
5- 500 करोड़ से जिलों के उत्थान के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना की घोषणा की गई. प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में महिलाओं के बायो पिंक ट्वायलेट बनाये जाएंगे.
6- राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवा शुरू होगी और शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. बहरोड़, कामाडीग, दूदू, सीकर खंडेला में बस स्टैंड के काम कराये जाएंगे. जयपुर मेट्रो का विस्तार करने के लिए गति दी जाएगी.
7- पूर्वी राजस्थान के लिए ब्रज क्षेत्रीय विकास योजना की घोषणा, जिसमें 50-50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. व्यापार के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाइ जाएगी. बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन स्थापित की जाएगी.
8- वोकल फॉर लोकल के लिए राजस्थान में 'एक डिस्ट्रिक्ट एक प्रोडक्ट' की घोषणा, जिसमें 100 करोड़ रुपये का भार आयेगा. 'माटी कला सेंटर फॉर एक्सीलेंस' स्थापित किया जाएगा.
9- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम किये जाएगे. राज्य में 20 लाख परिवार पर्यटन से जुड़े हैं. राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड की घोषणा. 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों को 200 करोड़ से काम कराये जायेंगे. जयपुर वाल हेरिटेज सिटी बनाया जाएगा.
10- लाइट और साउंड शो को और बेहतर किये जाएंगे. डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सवाईमाधोपुर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में काम किये जायेंगे. दिल्ली के भारत मंडपम की तरह राजस्थान मंडपम की स्थापना होगी.
11- सरिस्का और रणथम्भौर में ईवी वेह्किल की व्यवस्था होगी. खाटू श्याम मंदिर को और बेहतर करने के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई. डुंगरपुर में शिल्प ग्राम बनाया जाएगा.
12- पर्यटन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 50 लाख सालाना से बढ़ाकर 70 लाख की जाएगी. आगामी बजट में ग्रीन बजट की घोषणा होगी. ब्लॉक स्तर तक वन उपज के लिए मार्केटिंग हब बनाये जाएंगे.
13- प्रदूषण की रोकथाम के लिए क्लीन कुकिंग के दबाव कम करने के लिए 10 हजार सोलर कुकिंग सिस्टम दिए जायेगे, जिसपर 10 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
14- युवाओं के लिए 70 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पांच साल में चार लाख भर्तियां होगी और इस साल एक लाख भर्ती हो पायेगी. युवा निति 2024 की घोषणा गई. सरकारी और निजी क्षेत्रों में 10 लाख रोजगार और भर्ती की घोषणा की गई.
15- युवाओं के लिए स्टार्टअप चलाये जाने के लिए अटल इन्ट्रप्प्रोन्योशिप प्रोगाम, जिसमें 10 करोड़ रुपए तक का फंड मिल सकेगा. प्रदेश के कुलपतियों को कुलगुरु का नाम दिया गया. खेलकूद आवसीय विद्यार्थियों का मासिक भत्ता 4000 किया गया.