Rajasthan Budget 2024 Highlights: राजस्थान बजट में पुलिस की नई भर्ती को लेकर बड़ा एलान, पर्यटन पर खास फोकस
Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मौजूदा बीजेपी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. इसमें उन्होंने रोजगार, पर्यटन और इंफ्रास्टक्चर को लेकर कई एलान किए हैं.
LIVE
Background
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान का का आम बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में पेश किया है. मौजूदा बीजेपी सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है.
Rajasthan Budget 2024: ऊंट संरक्षण के लिए कदम
दुधारू पशुओं के साथ अन्य के लिए मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा. ऊंट संरक्षण और विकास मिशन शुरू होगा
Rajasthan Budget 2024: किसानों को राहत
लंबे समय से कर्ज न चुका पाने वाले किसानों को दो प्रतिशत ब्याज की राहत दी गई है. 100 प्रगितशील किसानों को प्रशिक्षण के लिए इजराइल ले जाया जाएगा. जिलों में एग्रो क्लिनिक बनाई जाएगी. वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री पशुपालन कोष गठन की घोषणा की.
Rajasthan Budget 2024: विद्युत कनेक्शन के लिए घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में इस साल एक लाख 45 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए जाने की घोषणा की.
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान सरकार के 10 संकल्प
राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 10 संकल्पों पर काम करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य को 350 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने, पानी, बिजली तथा सड़क सुविधाओं बेहतर करने, नियोजित शहरी विकास और किसानों को सशक्त बनाने को लेकर उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.
प्रत्येक संकल्प हमारे राज्य पर प्रगति की छाप छोड़ेगा। #आपणो_अग्रणी_राजस्थान#Rajasthan #RajasthanBudget2024 #Budget2024 #diyakumari #bjp #bjp4rajasthan #bjp4india #bjpgovernment pic.twitter.com/hTTcTH41iZ
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 10, 2024
Rajasthan Budget 2024: पर्यटन को बढ़ावा
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बजट में पर्यटन को लेकर कई घोषणाएं की है.
पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को मिलेगा बढ़ावा। #आपणो_बजट2024 #RajasthanBudget #Budget2024 #BJP4IND #BJP4Rajasthan pic.twitter.com/4Fb6vCSM1s
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 10, 2024