Rajasthan Budget 2024 Highlights: दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, 70 हजार सरकारी भर्ती का ऐलान
Rajasthan Budget 2024 Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
LIVE
![Rajasthan Budget 2024 Highlights: दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, 70 हजार सरकारी भर्ती का ऐलान Rajasthan Budget 2024 Highlights: दीया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, 70 हजार सरकारी भर्ती का ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/4ca358a7679418d8d1a3a90a70aaa87c1707372063795124_original.jpg)
Background
Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद भजनलाल सरकार का यह पहला बजट है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट में कई ऐलान हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के लिए भी सरकार ऐलान कर सकती है.
बजट से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सेवा, समर्पण, समृद्धि... 'नए राजस्थान' का 'नया बजट' जन जन के सर्वांगीण उत्थान व मोदी जी की समस्त गारंटी को मूर्त रूप देने का एक आर्थिक दस्तावेज है. लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट हेतु वित्त मंत्री दीया कुमारी सहित उनकी पूरी टीम को हृदयतल से आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं.
Rajasthan Budget 2024: सीएम ने दीया कुमारी को दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'नए राजस्थान' का 'नया बजट' जन जन के सर्वांगीण उत्थान व मोदी जी की समस्त गारंटी को मूर्त रूप देने का एक आर्थिक दस्तावेज है! लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट हेतु वित्त मंत्री दिया कुमारी जी सहित उनकी पूरी टीम को हृदयतल से आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।
Rajasthan Budget 2024: 450 रुपये में गैस सिलेंडर
राजस्थान बजट में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का फैसला लिया गया है.विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी ने इसकी घोषणा की थी.
Rajasthan Budget 2024: रोडवेज बस किराए में छूट
बुजुर्गों को रोडवेज बस किराए में 50% की छूट दी जाएगी- दीया कुमारी
Rajasthan Budget 2024: आयुष कार्यक्रम के लिए ऐलान
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान में आयुष कार्यक्रम के संचालन के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे.
Rajasthan Budget 2024: विश्वकर्मा पेंशन योजना
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की घोषणा की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)