Rajasthan News Today: राजस्थान विधानसभा में चर्चा के दौरान बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया. इस मौके पर सदन में बोलते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पेपर लीक विद्यार्थी नहीं करते बल्कि इनके पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट का हाथ है. 


कांग्रेस विधायक के इस दावे के बाद सदन में मौजूद बीजेपी विधायकों ने चुटकी लेते हुए पूछा कौन सा कोचिंग इंस्टीट्यूट, यह भी बता दें. इस पर हरीश चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि इतनी गंभीर बात को हल्के में मत उड़ाओ, यह युवाओं के भविष्य से जुड़ा मुद्दा है.


'इतिहास कभी माफ नहीं करेगा'
बायतु विधायक ने बीजेपी विधायकों तो तंज कसते हुए कहा अगर ऐसे ही करते रहे तो इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि एक या दो कोचिंग संस्थान बंद करने से इस व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि इसकी जड़ में जाना पड़ेगा.


बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक मामले की जांच में लगाए गए अधिकारी एडीजी वीके सिंह की तारीफ की. उन्होंने कहा, "सरकार ने बहुत सक्षम अधिकारी को इस मामले की जांच में लगाया है. बस ध्यान रखना उनके हाथ मत बांध देना."


विधायक हरीश चौधरी ने कहा, "सक्षम अधिकारियों के हाथ कोई दूसरा नहीं बांधता है, बल्कि सदन में बैठे हम ही जैसे करते हैं." उन्होंने कहा कि नीट-रीट से लेकर सभी परीक्षाओं के लिए मैं यह कह रहा हूं. पेपर लीक करने वाले दोषियों को जेल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है.


बीजेपीMLA की बात से कांग्रेस सहमत
पेपर लीक के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक के उठाए गए सवाल पर बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने पलटवार किया. विधानसभा में बीजेपी विधायक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, हम लोगों ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. फिर आप लोगों ने सीबीआई में जाने से रोक दिया. 


इस पर विधायक हरीश चौधरी ने कहा, "आप तो मेरी तरह सामान्य विधायक हैं, लेकिन कैबिनेट के पास तो पावर है. सरकार से सीबीआई जांच की मांग की गुजारिश और हम दोनों मिलकर करते हैं. "


बीजेपी पर कांग्रेस विधायक का तंज
बायतु से कांग्रेस विधायक चौधरी ने कहा कि हम सब वाहवाही लूटने के लिए युवाओं को सरकारी नौकरी के सपने दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, "वैसे हमने भी युवाओं को सपने दिखाकर वाहवाही लूटने की बहुत कोशिश की, राजस्थान का युवा बहुत जागरुक है. 


बीते चुनावों के दौरान कांग्रेस कि स्थिति को लेकर विधायक चौधरी ने हरीश चौधरी ने कहा कि जनता ने हमको हमारी जगह दिखा दी, कल जनता आपको हमारी जगह न दिखा दें. इसके लिए में आप लोगों को तैयार रहें.


ये भी पढ़ें: Kota News: खेलते-खेलते पानी के टैंक में गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत, मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा