Rajasthan News: भरतपुर नगर निगम निगम की टीम को आज विरोध का सामना करना पड़ा. नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर सूरजपोल गेट के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. परिवार ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया. विरोध की वजह से मौके पर हंगामे की स्थिति बन गयी. लोगों ने अधिकारियों को मारने के लिए पत्थर उठा लिये. गनीमत रही कि मौके पर पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद था. नगर निगम में तैनात प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्रमणकारी परिवार को पाबंद कर दिया गया.


अधिकारी ने बताया कि नगर निगम अमले के साथ भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद थी. पुलिस की टीम ने बुलडोजर की कार्रवाई के विरोध को नाकाम कर दिया. बता दें कि नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा संभाला हुआ है. अवैध कब्जे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जा रहा है. आज भी नगर निगम की टीम भारी दल बल के साथ नाली पर कब्जे को हटाने पहुंची थी. श्याम नगर के लोगों की शिकायत थी कि नाली पर अतिक्रमण होने की वजह से पानी की निकासी बंद हो गयी है.


बुलडोजर कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध


परिवार के लोग नगर निगम की टीम से भिड़ गये. उन्होंने मारने के लिए पत्थर तक उठा लिये. नगर निगम की टीम को कार्रवाई का तीखा विरोध झेलना पड़ा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की वजह से अतिक्रमणकारी परिवार का विरोध सफल नहीं हो सका. मथुरागेट थाना क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर बुलडोजर चलाकर नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण ढहाया. सर्कुलर रोड से दीवार ढहाने के बाद बुलडोजर श्याम नगर पहुंचा था. पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने विरोध को शांत कराकर नाली से अतिक्रमण हटाया.


अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी निगम की टीम


राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि भजन लाल नामक व्यक्ति का घर अरोड़ा हॉस्पिटल के सामने है. उसने पास में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से दीवार बना रखी थी. नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे को हटा दिया है. उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध भी किया. लोगों को पाबंद करने के बाद मामला शांत हुआ. शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान जारी है. चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! गिनीज़ बुक में दर्ज होगी 22 किलो की विशालकाय पगड़ी