CBSE 12th Result 2022: राजस्थान के बूंदी 100 फीसदी रहा रिजल्ट, इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई के 10वी और 12वीं के नतीजों में राजस्थान के बूंदी जिले का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है.
CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं राजस्थान के बूंदी में रिजल्ट जारी होने के साथ ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसमें 12वीं वाणिज्य वर्ग मे छात्र अनीश व्यास और छात्रा जिया गोयल ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. जबकि सीबीएसई 10वीं के परिणाम में अन्वेशा दाधीच और सिदरा खान ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है.
परिवार में खुशियों का माहौल
रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉप रहे छात्रों के परिवार जन में खुशी का माहौल है. छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे का मीठा मुंह करवा कर खुशियां मनाईं. 12वीं सीबीएसई में टॉपर रही छात्र जिया गोयल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि पढ़ाई को अपना दोस्त बनाकर पढ़ा जाए तो हर सब्जेक्ट के साथ परिणामों में सफलता मिलेगी.
इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
वहीं टीचर दिनेश कपूर ने बताया कि छात्र नमन बुलानी ने 95.80, यर्थाथ बिल्या ने 95.4, भावित माहेश्वरी ने 94.4, पुहोमी धाभाई ने 93.8, रितिका जैन 93.2, नमन काबरा 91.प्रतिशत, हिया माहेश्वरी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. इसी तरह अकाउंट्स में अनिस व्यास मे 99 प्रतिशत, नमन बुलानी 99 प्रतिशत, यथार्थ बिल्यां 99 प्रतिशत, जिया गोयल 97 प्रतिशत, भावित महेश्वरी 97 प्रतिशत एवं पुहोमी धामाई ने 95 अंक प्राप्त किए.
अर्थशास्त्र मे यथार्थ बिल्या ने 94 प्रतिशत, पुहोमी धाभाई ने 93 प्रतिशत, हिया माहेश्वरी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. व्यवसाय अध्ययन में शितीका जैन 99 प्रतिशत, नेहल बिलोची ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. इसी प्रकार गणित संकाय मे अनिश प्यास ने 97, नमन बुलानी 94 प्रतिशत और पार्थ बिल्या ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
विज्ञान संकाय में यह रहा परिणाम
इसी प्रकार विज्ञान संकाय परिणामों में अनितेज जैन ने 96 प्रतिशत, श्रेया शर्मा 88.4% प्रियाशी गोत्तम 86%, काव्या रामा 85.2%, अक्षत गौतम ने 82% अंक प्राप्त किए. भौतिक विज्ञान मे अनितेज जैन ने 100% अंक प्राप्त किए. इसी प्रकार भौतिक विज्ञान में श्रया शर्मा 85, निकिता वर्मा 84, प्रियाशी गोतम 83% अंक प्राप्त किए. गणित संकाय में अनितेज जैन 99% अंक प्राप्त किए. रसायन विज्ञान में अनितेज जैन ने 96% अंक प्राप्त किए.
10वीं सीबीएसई का परिणाम 100 प्रतिशत
शिक्षक ख्याति भंडारी ने बताया कि बूंदी जिले में सीबीएसई दसवीं के परिणाम में 100% अंकों के साथ छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जिसमें जिले में अब तक अनवेषा राजेश ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह सिदरा खान ने 95% अंक के साथ टॉप किया है. जिले में सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. परिणाम छात्रों के मुताबिक सही रहा.
टॉपर अन्वेषा ने दिए टिप्स
इस दौरान छात्रा अन्वेषा ने बताया कि टीचर द्वारा सब्जेक्ट में जो पढ़ाया जाता है अगर उस पर पूरा फोकस कर लिया जाए तो निश्चित रूप से आपकी पढ़ाई आसान होगी और एग्जाम में अच्छे नंबर आएंगे. मैंने भी यही किया टीचर द्वारा पढ़ाए गए हर सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ कर पेपर दिया. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि छात्र परीक्षा को लेकर डरे नहीं उत्साह के साथ पढ़ाई करें और बिना डिप्रेशन के पेपर दें फिर देखे की रिजल्ट अच्छा आएगा.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Board Result: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में लड़कियां आगे, ऐसा रहा राजस्थान का प्रदर्शन
REET 2022: कल से शुरू होगी रीट परीक्षा, यहां देखिए लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स