Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर रविवार को बूंदी ब्रश संस्थान की ओर से 'रंग दे बसंती' कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलाकारों ने 75 फीट के कैनवास पर चित्र बनाकर आजादी के महोत्सव को जीवंत कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर रेणु जयपाल (Renu Jaipal) ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम को काबिले तारीफ बताते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजनों से चित्रकारों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है. साथ ही नए चित्रकारों को भी सीखने का मौका मिलता है. 


छात्र-छात्राओं ने बनाए शानदार चित्र 
चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नीलेश, नैवेद्या, आरना और मनीषा प्रथम रहे. सीनियर वर्ग में रौनक, खुशी, प्रियांशी, ऋषभ, काजल और संजय वर्मा प्रथम रहे. विजेताओं को बूंदी ब्रश संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिए गए.


किसने क्या बनाए चित्र
- प्रतियोगिता में चित्रकार लाभचंद ने छत्रपति शिवाजी का चित्र उकेरा.
- चित्रकार भंवर सिंह सोलंकी ने धाभाई कुंड की छतरियां बनाई.
- चित्रकार सुनील ने आजादी के बलिदान का चित्रांकन किया.
- चित्रकार विजय सोलंकी ने महाराणा प्रताप की सिंह शक्ति को चित्र में दर्शाया.
- कोटा के चित्रकार विवेक उतरेजा ने लोक संस्कृति एवं विरासत को दर्शाया.
- हेमराज और रचना ने वीर कुम्भा और राजस्थान की विरासत का चित्र बनाया.
- राजीव मीणा ने शहीद स्मारक का चित्र बनाया.
- युक्ति और प्रियांश ने सुखमहल, हर्षा गौड़ ने राष्ट्रीय पक्षी, शिवानी सुवालका ने रेगिस्तान के जहाज ऊंट का चित्र बनाया.
- लक्ष्मी जांगिड़, किरण शर्मा और पारुल यादव ने चित्र में आजादी का महोत्सव दर्शाया.
- पंकज सिसोदिया ने आजादी के जश्न का चित्रण किया.
- युग प्रसाद ने आजादी का संघर्ष तो रामप्रसाद सैनी ने बूंदी की विरासत को चित्र के जरिए दर्शाया.
- रिंकू मीना ने देश प्रेम, रीना जांगिड़ ने लाल किला तो दिनेश ननजी ने आजादी के दीवाने का चित्र बनाया.


कार्यशाला में 75 फिट कैनवास पर बने आजादी के अमृत महोत्सव के चित्रों को राहगीरों ने रुचि पूर्वक देखा और चित्रकारों की कला का स्वागत करते हुए जमकर सराहना भी की.


ये भी पढ़ें:


वसुंधरा राजे ने RAS Mains Exam को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- वाजिब है युवाओं की मांग 


Rajasthan Weekly Weather Report: राजस्थान में होगी जोरदार बारिश, जानें- इस हफ्ते मौसम को लेकर क्या है अलर्ट