Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा संभाग में बदमाशों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं. यहां अपराध में कमी होने के बजाय बढोत्तरी हो रही है. वहीं इस बार बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम को निशाना बनाया है. बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए. सीसीटीवी कैमरे बंद किए. इसके बाद गाड़ी से ही एटीएम को बांधा और उखाड़ दिया और उसे लेकर रफुचक्कर हो गए. इस एटीएम में करीब 10 से 12 लाख रुपये थे. इस बडी वारदात के बाद से से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ये घटना शुक्रवार देर रात हुई.
एटीएम की सुरक्षा के लिए नहीं था कोई गार्ड
बूंदी जिले के हिंडोली कस्बे में हुई इस लूट की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. बदमाशों ने देर रात करीब दो बजे इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बोलेरो कैंपर से एटीएम को बांधा और उखाड़ दिया.शुक्रवार देर रात की इस घटना की सूचना पुलिस को शनिवार सुबह मिली. उसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू की. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की. इतना ही नहीं पुलिस यहां आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. साथ ही टोल पर लगे सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है.वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पुलिस को एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई है.इस एटीएम की सुरक्षा में कोई गार्ड तक तैनात नहीं था.
बदमाशों ने बंद कर दिया था सीसीटीवी
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को उखाड़ने से पहले बदमाशों ने वहा कें सीसीटीवी और सायरन को बंद कर दिए थे. बदमाश रात करीब दो से चार बजे के बीच वहां पहुंचे थे. इसके बाद बदमाशों ने बाहर के सीसीटीवी बंद कर दिए. लेकिन अंदर के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है.साथ ही माामले में एफएसएल और एमओबी टीम की मदद भी ली जा रही है.