(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi News: बूंदी में ग्रामीण ओलंपिक के दौरान पुलिस और युवाओं में झड़प, दो पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान के बूंदी में ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान पुलिस और युवाओं में झड़प हो गई. जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के दौरान विवाद होने का मामला सामने आया है. यहां पुलिस और युवाओं में झड़प हो गई. पुलिस ने युवाओं पर जमकर लाठियां भांजी तो युवाओं ने भी पुलिस पर हमला कर दिया. यहां पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनके सिर पर गहरी चोट लगी है. उधर पुलिस ने हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामला जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के रामचंद्र जी का खेड़ा वाली गांव का है. पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाशी में जुटी हुई है.
करना चाहते थे विवाद
दबलाना थाने के सीआई रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवाओं के साथ भारी भीड़ थी और वह प्रतियोगिता में बाधा पैदा कर रहे थे. स्थानीय विद्यालय प्रशासन द्वारा आपत्ति जताने पर भी यह युवा हट नहीं रहे थे और ओलंपिक के बीच विवाद पैदा करना चाह रहे थे. सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे समझाइस की तो पुलिस पर आग बबूला हो गए और विरोध किया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा तो युवाओं ने जवाब में पत्थरबाजी की जिसमें दबलाना थाने के कांस्टेबल अशोक जैन और हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका हिंडोली अस्पताल में उपचार जारी है.
ऐसे शुरू हुआ मामला
दबलाना थाने के सीआई रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल आरसी खेड़ा में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी करते समय राजकार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में बुधवार को दबलाना थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले को एसपी जय यादव ने गम्भीरता से लेकर थाना पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. दबलाना थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल आरसी खेड़ा में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी करते समय राजकार्य में बाधा पहुचाकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी रोहित मीणा व राकेश गुर्जर को किया है.
पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
थानाधिकारी ने बताया कि हैड कांस्टेबल अशोक जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा बताया था कि आरसी खेडा में चल रहे ग्रामीण ओलम्पिक खेल के दौरान कानून व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात था. तभी प्रधानाध्यापक के कक्ष में समय 12.35 पीएम पहुचा तो प्रधानाध्यापक ने कहा की बच्चो को कहो की सभी ग्राउण्ड में पहुचे जहां पर खेल शुरु करवाया जावेगा. हैड कांस्टेबल ने स्कूल के अन्दर सभी बच्चो को कहा की सभी ग्राउंड में चले जाओ तो सभी बच्चे बाहर जाने लगे लेकिन तभी 3 लड़के वही रुक गये. उनसे भी कहा तो तीनो हैड कांस्टेबल से गाली गलोच और धक्का मुक्की करने लगे. मारपीट में उन्हें दाहिनी आँख व नाक पर चोट आई जिससे मेरे मूंह में खुन आ गया.
हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मोहित मीणा पुत्र छोटू लाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया, रोहित मीणा पुत्र छोटू लाल मीणा निवासी रामेश्वर चोराया और राकेश गुर्जर निवासी धनावा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. इसी तरह ग्राम पंचायत मेण्डी में भी कॉस्टेबल जितेन्द्र सिंह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़ियों ने गम्भीर मारपीट कर दी. मारपीट से कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आने पर टांके लगाए गए.
Jodhpur News: सीएम गहलोत ने बोले- टूटी-फूटी सड़कें ठीक होंगी, स्पेशल बजट देने की बात कही