Rajasthan Priest Murder: राजस्थान के बूंदी में तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या करने वाले तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने लालच में आकर भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति को चुराने के मकसद से पुजारी की हत्या की और मूर्ति को चुरा ले गए. पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया और फिर टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को सवाई माधोपुर जिले से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने कहा कि आरोपी कई दिनों से मूर्ति चोरी करने के लिए प्लान बना रहे थे वहां की रेकी करते थे जैसे ही मौका मिला तो तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर डोबरा महादेव के मंदिर पर पहुंचे और पुजारी पर चाकू और धारदार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके साथ ही उसकी डेड बॉडी को एक साइड कर दिया, फिलहाल बूंदी पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य वारदातों के खुलने की भी संभावनाएं हैं.
बता दें कि 6 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र के डोबरा महादेव मंदिर में पुलिस को पुजारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर परिसर में पुजारी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली. आसपास के लोगों ने बताया कि पुजारी विवेकानंद शर्मा बूंदी जिले के लाखेरी का निवासी था और लंबे समय से डोबरा महादेव मंदिर में पुजारी था. पुजारी के शरीर पर करीब 20 से से ज्यादा गहरे घाव थे और पूरा परिसर खून से सना हुआ था. पुलिस को मौके से हथौड़ी, लोहे की छेनी भी मिली.
Bharatpur News: संपत्ति के लालच में अंधी बनी बहू, बुजुर्ग सास की कर दी पिटाई, घटना कैमरे में कैद
इस मंदिर सेवा समिति से जुड़े आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले 25 सालों से डोबरा महादेव मंदिर परिसर में विवेकानंद शर्मा पुजारी का कार्य कर मंदिर की सेवा कर रहे थे. वह मंदिर में ही सोते थे और वहीं पूजा पाठ करते थे. मंदिर में महादेव चारभुजा नाथ सहित अन्य प्रतिमा स्थापित है, मंदिर तारागढ़ पहाड़ के बीचों बीच जंगलों से घिरा हुआ है और मंदिर जाने के लिए पहाड़ का रास्ता देख कर पहुंचा जाता है.
Banswara News: बैरक में किया छेद, जेल की दीवार फांदी और फिल्मी अंदाज में भाग गए तीन बंदी