Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है. इसी बीच आधा दर्जन जिलों में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. जहां दिनभर चिलचिलाती धूप के साथ लू के थपेड़ों से आमजन परेशान रहा वहीं शाम को तेज हवाओं के साथ करीब घंटे तक हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने भी 24 घंटे के भीतर आंधी तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की थी इसी बीच सोमवार शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई वही आंधी तूफान के चलते कई जगह पेड़ धराशाई हो गए. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर टीनशेड उड़ गए जिससे लोगों को नुकसान भी हुआ हुआ है. 


बूंदी में पेड़ हुए धाराशाही 
बूंदी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भी एक खजूर का पेड़ तेज आंधी के चलते गिर पड़ा. पेड़ पास ही खड़ी कार पर जा गिरा जिससे कार क्षतिग्रस्त हुई है. इसी तरह क्षेत्र के कई जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई है. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. सोमवार शाम हुई बारिश के साथ बूंदी शहर में बेर के आकार के ओले भी गिरे. ओलो का आकार इतना बड़ा था कि यदि खुले में कोई घूम रहा हो तो उसके सिर और शरीर पर चोट आ सकती थी. हालांकि जिले भर में कहीं भी कोई बड़ी घटना की खबर नहीं है.


Rajasthan Politics: पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी बोले, असम में ही क्यों, राजस्थान में क्यों बंद नहीं हो सकते मदरसे


नगर परिषद् की साफ़ सफाई व्यवस्था की खुली पोल 
प्री मानसून की पहली बारिश ने बूंदी नगर परिषद के साफ सफाई के दावों की पोल भी खोल कर रख दी. कुछ देर हुई बारिश में ही शहर की सड़कों पर हर तरफ पानी भर गया. अधिकतर नाले जाम होने और नालों में कचरा भरा होने के कारण नालों का कचरा और गंदा पानी सड़कों पर फैल गया. नगर परिषद भले ही शहर भर में समुचित साफ-सफाई का दावा करती हो लेकिन आज हुई प्री मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद के दावों की पोल खोल कर रख दी.


मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट 
राजस्थान मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर(पश्चिम),  टोंक, बूंदी, कोटा, बारां,  बीकानेर , श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा तथा आसपास के कुछ क्षेत्रों मे मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, अपेक्षित हवा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ चलने का अलर्ट किया था. इसी तरह कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा, बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी. इसी तरह जयपुर(पश्चिम), बूंदी और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी. 


गर्मी से हाल है बेहाल 
गौरतलब है कि बीते दिनों से राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. यहां 45 से 47 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया जा रहा है. भीषण गर्मी के चलते दोपहर को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय का सहारा लेते नजर आते हैं. आज हुई बारिश से आमजन को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में और अधिक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. 25 मई से शुरू हो रहे नौतपा में भी अधिक गर्मी पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें-


Surguja News: राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एमडी ने सरगुजा कलेक्टर-एसपी से की मुलाकात, खदानों पर कही ये बात