Bundi News: सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों की खैर नहीं, पुलिस अलर्ट, छह गिरफ्तार
बूंदी पुलिस अब लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. धार्मिक भावनाओं को भड़काने और गलत टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
Bundi News: राजस्थान की बूंदी पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और गलत टिप्पणी करने और षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी. इन मामलों में एसपी ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से कई धार्मिक उन्माद फ़ैल रहे है. ऐसे में लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर जिले के सभी पुलिस थानों की टीम अपने-अपने क्षेत्रों की निगरानी कर रही है. इसके साथ ही जो लोग लगातार भड़काऊ टिप्पणी और पोस्ट कर रहे पुलिस उनको गिरफ्तार भी कर रही है.
सोशल मीडिया पर है पुलिस की नजर
एसपी जय यादव ने बताया की जिले के सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की नजर है. इसके लिए पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, जिला शांति समिति सदस्य और मुखबिर की मदद ली जा रही है. हमारी टीम ऐसे लोगों की फाइल तैयार कर रही हैं, जिसे साइबर सेल को भेजकर बाद में ठोस कार्रवाई कराई जा सके. हमारी टीम को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर या फिर किसी भी माध्यम से किसी जाति, समाज या धर्म से संबंधित टिप्पणी कर रहे उनकी सूचना मिल रही है.
अब तक 6 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
बूंदी पुलिस ने अब तक इस अभियान के तहत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी लोग सोशल मीडिया के जरिये दूसरे समाज की भावनाओं को आहात कर रहे थे. जिले की डाबी थाना पुलिस ने धार्मिक झंडे के विवाद में भड़काने के मामले में आरोपी युनुस पठान, मोईन खान को गिरफ्तार किया है. इसी तरह हनुमान जयंती में समुदाय विशेष के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने वाली टिप्पणी करने के आरोप में दबलाना पुलिस ने भोजराज गुर्जर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं नैनवा थाना पुलिस ने भी हेमराज खारोल जबकि कोतवाली थाना पुलिस ने गणेश गौड़, संदीप कुमार को टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
एक दर्जन से अधिक लोगों को किया पाबंद
सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उकसाने वाले लोगों को भी पुलिस ने पाबंद किया है. एसपी जय यादव ने बताया की जिन लोगों को हमने टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था . उन लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अन्य लोगों के कहने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. ऐसे 1 दर्जन लोगों को पुलिस ने थाने में बुलाकर पाबंद किया है और कहा की वो दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने वरना उन्हें खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
एसपी जय यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लोग जागरूक हो जाये तो धार्मिक उन्माद फैलने से रोक जा सकता है. उन्होंने ने आमजन से कहा कि वो अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखें, ताकि उन लोगों पर समय रहते क़ानूनी कार्रवाई की जा सके. हालांकि हमने लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी थाना स्तरों पर आमजन सहित सभी समाजों की बैठक ली है और उन्हें जागरूक किया है कि वो सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी, भड़काऊ भाषण देने वालों की सूचना हमें दे. इसके अलावा हमें वाट्सअप ग्रुप के जरिये गलत सूचना फ़ैलाने की जानकारी मिली थी तो उन शबी ग्रुप्स को हमने डिलीट करवाया है.