राजस्थान उपचुनाव: अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए, अब इतने प्रत्याशी मैदान में
Rajasthan By Election 2024: मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 उम्मीदवार और सलूम्बर में सबसे कम 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होंगे, जिसके लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. इनमें 10 महिला और 59 पुरुष उम्मीदवार हैं. बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन-पत्र वापस लिए हैं जबकि 5 अभ्यर्थी पूर्व में नाम वापस ले चुके थे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर तक कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र प्रस्तुत किए थे. सोमवार 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 10 अभ्यर्थियों के नामांकन-पत्र रद्द हुए थे. इस क्रम में बुधवार को नामांकन-पत्र वापसी की अवधि बीत जाने के बाद अब कुल 69 अभ्यर्थी मैदान में हैं.
सबसे अधिक और कम यहां है उम्मीदवार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 उम्मीदवार और सलूम्बर में सबसे कम 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. अब यहां पर चुनावी प्रचार बढ़ने वाला है.
इन सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर जहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. वहीं, इस बार यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कई और नेताओं ने ताल ठोंक दी है. देवली उनियारा पर नरेश मीणा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस सीट पर दो बार से कांग्रेस को जीत मिल रही है. वही, खींवसर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय माहौल है. कांग्रेस, भाजपा और आरएलपी में त्रिकोणीय माहौल है. ऐसा ही माहौल चौरासी विधानसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और बाप में मामला त्रिकोणीय है. सलूंबर सीट पर भी त्रिकोणीय माहौल है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और इसके चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें