Rajasthan Bypoll 2024: राजस्थान में कई सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan Bypoll) होने हैं. उन्हीं में से एक सीट देवली उनियारा है. अब इस सीट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय आद‍िवासी पार्टी (BAP) ने देवली उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का समर्थन किया है.


भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीणा ने बताया कि देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने अपनी उम्मीदवारी के लिए 'बाप' से समर्थन का आग्रह किया था. ऐसे में 'बाप' (BAP) उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है. 



निर्दलीय प्रत्याशी से है ये उम्मीद


 जितेंद्र मीणा ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि वह आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों और नौजवानों की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे.


बाप के प्रवक्ता जितेंद्र मीणा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत के हवाले से कहा है कि देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने अपनी उम्मीदवारी के लिए हमारी पार्टी से समर्थन का आग्रह किया था. हम आपको सूचित करते हैं कि संविधान, लोकतंत्र, किसान, मजदूर, पर्यावरण संरक्षण, यूवाओं की आवाज व अधिकारों की लड़ाई के लिए आपका समर्थन करते हैं.


मोहनलाल रोत ने आगे कहा, हमें उम्मीद है आप एति‌हासिक जीत दर्ज कर क्षेत्र के दलितों, आदि‌वासियों, पिछडों और मजदूरों की आवाज बुलंद‌ करेंगे. लोकतांत्रिक अधिकार,  सामाजिक न्याय, समानता और विकास के लिए जनहित में काम करेंगे. 


बाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीणा ने ने कहा कि नरेश मीणा जैसे ओजस्वी नौजवानो की हमें जरूरत है. वर्तमान समय दलितों, पिछड़ों और गरीब वंचित की आवाज अगर कोई उठाता है तो वो एकमात्र बाप है. इस लड़ाई में आप चुनावी जीत हासिल करने के बाद आम लोगों के हित में काम करते रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान में चढ़ेगा सियासी पारा, उपचुनाव के प्रचार में ताकत झोकेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज