Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होने हैं. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ बीएपी-आरएलपी ने पूरी तैयारी की है. 30 अक्टूबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है. उसके बाद ही चुनावी तस्वीर साफ होगी. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अकेले मैदान में है. 


लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने आरएलपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था अब दोनों की राहें अलग हैं. बीएपी ने भी अकेले चुनाव मैदान में ताल ठोंकी है. रोचक बात यह है कि इस बार जहां कांग्रेस ने सहानभूति के तौर पर रामगढ़ और झुंझुनूं में दो दिग्गजों के बेटों को मैदान में उतार दिया है. वहां आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी को टिकट दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने भी सलूंबर में अमृत लाल मीणा के पत्नी को टिकट दिया है.


कांग्रेस सहानुभूति में है आगे 


सात सीटों को अगर देखें तो दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं और रामगढ़ कांग्रेस की सीट हैं. इन सीटों पर कांग्रेस ने अपने मजबूत चेहरों को मैदान में उतारा है. रामगढ़ सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक ज़ुबैर खान के बेटे आर्यन ज़ुबैर को टिकट दिया है. वहीं झुंझुनूं से सांसद बृजेंद्र सिंह ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दिया गया है. यहां कांग्रेस ने बेटों को दांव पर लगाया है. 


बीजेपी और आरएलपी ने पत्नी को दिया टिकट 


बीजेपी ने सलूंबर से विधायक अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को टिकट दिया है. बीजेपी ने यहां पर सहानभूति का कार्ड खेला है. वहीं आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है. ये दोनों सीटें बीजेपी और आरएलपी की मजबूत सीट हैं. इन्हें बचाना इनके लिए चुनौती है. 


इसे भी पढ़े: नाकाबंदी तोड़कर भागे माफिया, पुलिस ने 10 किलोमीटर तक किया पीछा और फिर...