राजस्थान उपचुनाव: सातों सीटों पर BJP का अलग घोषणा पत्र! भजनलाल सरकार के मेनिफेस्टो में क्या?
Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी सरकार के कार्यों और विकास कार्यों के साथ एक और अवसर मांग रही है. सरकार के प्रमुख निर्णय, विकास परियोजनाएं और नागरिक सहमति को तीन खंडों में साझा किया गया है.
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने इस बार सरकार के कामकाज को प्रमुखता से लोगों के सामने रखा है. हर सीट पर हुए बड़े काम को विधिवित लोगों तक ले जाया जा रहा है. उसके लिए नारा 'एक और मौका' दिया गया है. हर काम को तीन भागों में बांटा गया है- जैसे सरकार के प्रमुख निर्णय, विकास कार्य और विकास कार्य में बनी सहमति.
राजस्थान की भजनलाल सरकार के 10 महीने के काम को पूरी तरह से समझाया गया है. हर सीट का छोटा 'मेनिफेस्टो' भी जारी किया गया है. सभी सीटों के लिए विकास एक जैसे होंगे बस कुछ लोकल मुद्दों को अलग-अलग चिह्नित किया गया है.
ये हैं इन तीन सीटों का हाल
दौसा विधानसभा सीट में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी स्थापित करने का वादा किया गया है. पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने, 50 करोड़ की लागत से दौसा में सीवरेज मास्टर प्लान, दौसा में आदिवासी पैनोरमा का निर्माण और दौसा में मिसिंग लिंक या नॉन पैचेबल सड़कों के निर्माण का वादा किया गया है. चौरासी विधानसभा के लिए 24 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों के काम को बताया गया है.
देवली-उनियारा के देवड़ावास में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र खोलने, 650 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद, सरवाड़, केकड़ी, देवली करीब 96 किमी की सड़क को फोरलेन बनाये जाने की बात कही गई है. उनियारा-टोंक में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय खोलने की बात कही गई है.
चार सीटों का ये है हाल
झुंझुनू विधानसभा सीट पर ओला परिवार का दबदबा है. इसलिए बीजेपी ने वहां के लिए विकास के मुद्दे को प्रमुख बनाया है. सुल्ताना को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका बनाया गया है. खींवसर में खेल स्टेडियम बनाये जाने का वादा किया है. खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा.
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण प्राथमिकता में है. सलूंबर विधानसभा सीट के लिए जिला अस्पताल सलूंबर का भवन निर्माण कराये जाने का वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें: नशीला शरबत पिलाकर गुलामुद्दीन ने की अनीता चौधरी की हत्या, पत्नी भी थी साजिश में शामिल