Rajasthan Bypoll: राजस्थान उपचुनाव में BJP ने अर्जुन राम मेघवाल समेत इन नेताओं की उतारी फौज, सीट वाइज तय किए दौरे
Rajasthan Bypoll 2024:राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने नेताओं के दौरे तय किए हैं. इसके अनुसार आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल खींवसर के दौरे पर रहेंगे.
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर उपचुनाव के मतदान होना है. उससे पहले सभी प्रमुख दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. हर सीट के हिसाब से नेताओं और मंत्रियों के दौर तय किए जा रहे हैं. जिस नेता का जिस सीट पर बेहतर असर हो सकता है, उसे वहीं भेजा जा रहा है. दीपावली के बाद से यह काम शुरू हो गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री और बड़ी संख्या में विधायकों की फौज मैदान में उतर चुकी है. इसे अलावा वर्तमान सांसद और पूर्व सांसद भी चुनावी विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं. वे जीत के लिए अपनी ताकत झोक रहे हैं.
किसे कहां भेजा गया?
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने नेताओं के दौरे की लिस्ट जारी की है. आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को खींवसर, डिप्टी सीएम दीया कुमारी का अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर दौरा तय किया गया है. इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां को झुंझुनूं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दौसा, कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को चौरासी, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को खींवसर, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को सलूंबर, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत को झुंझुनूं, विधायक जितेंद्र गोठवाल को खींवसर, विधायक सुरेंद्र सिंह को सलूंबर, विधायक दीप्ती महेश्वरी को सलूंबर, विधायक सभाराम गरासिया को सलूंबर, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को दौसा, पूर्व सांसद सुमेधानन्द सरस्वती को झुंझुनूं, प्रेम सिंह बाजौर को झुंझुनूं की कमान दी गई है. वहीँ, शीशपाल और भागचंद टाकड़ा को रामगढ़ में जिम्मेदारी दी गई है.
रफ्तार पकड़ेगा चुनाव प्रचार
सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है, राजस्थान बीजेपी अपनी पूरी टीम को चुनावी प्रचार में लगा रही है. आने वाले दो दिनों में सियासी पारा और चढ़ने वाला है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी अपने नेताओं को प्रचार-प्रसार में उतार दिया है.
यह भी पढ़ें: देवली-उनियारा में इस बार सीधी लड़ाई, BJP को अपने प्रत्याशी पर तो कास्ट फैक्टर को साधने में जुटी कांग्रेस