Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में छह सीटों पर उपचुनाव होंगे. जिसमें से कांग्रेस ने खास रणनीति बनाई है. यहां तक की सलूंबर सीट के लिए एक कमेटी ही बना दी है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने के लिए कल सलूंबर के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि समिति द्वारा ब्लॉक, मंडल और बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया जाएगा व जमीनी स्तर पर संगठन का मतदाताओं से संवाद एवं जुड़ाव के लिए कार्य योजना बनाकर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में पार्टी संगठन की मजबूती एवं क्षेत्र में जमीनी स्तर तक सक्रियता बढ़ाई जाएगी. इसके लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ कांग्रेसजनों की चार सदस्यीय समिति का गठन किया है.
इन्हें मिली है जिम्मेदारी
स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित समिति में विधायक अर्जुनसिंह बामनिया, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उदयपुर से रहे लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा को शामिल किया गया है.
बाकी पांच सीटों के लिए बनी है कमेटी
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ पांच सीटों के उपचुनाव होने थे मगर अब एक सीट और बढ़ गई है. इसलिए, उन पांच सीटों के लिए कांग्रेस ने पहले ही कमेटी बना दी थी. जिसपर अब काम भी हो रहा है. राजस्थान की सभी छह सीटों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारी कर रही है. अगर, गठबंधन में बात न बने तो कांग्रेस उसके लिए पूरी तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान: क्या मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापस लेंगे किरोड़ी लाल मीणा? इस बात से मिले संकेत